होम /न्यूज /तकनीक /Amazon App Quiz November 25, 2021: पांच सवालों का जवाब देकर मिनटों में जीत सकते हैं ₹15 हजार, जानें क्या है तरीका

Amazon App Quiz November 25, 2021: पांच सवालों का जवाब देकर मिनटों में जीत सकते हैं ₹15 हजार, जानें क्या है तरीका

क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

Amazon App Quiz November 25, 2021. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) अपने यूजर्स के लिए डेली एक क्विज लेकर आता है जिसम ...अधिक पढ़ें

    Amazon App Quiz November 25, 2021. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) अपने यूजर्स के लिए डेली एक क्विज लेकर आता है जिसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर आप बड़ी इनामी राशि जीत सकते हैं. यह क्विज केवल अमेजन ऐप (Amazon App) पर ही मौजूद है और इसके लिए आपको अपने फोन अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा. आज भी यह क्विज शुरू हो गया है और सही जवाब देने के बाद आप 15 हजार रुपये जीत सकते हैं. यूजर्स को इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए अमेजन ऐप का इस्तेमाल करना होगा.

    सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है क्विज
    क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विजेता के नाम लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 15 हजार रुपये जीतिए.

    ये भी पढ़ें: ITR filing: किराए के घर में रहने पर आयकर में मिलती है छूट, जानें क्या हैं नियम व शर्तें

    सवाल 1: Who controversially made himself unavailable for the South Africa vs West Indies match at the T20 World Cup for personal reasons?
    जवाब: Quinton De Kock

    सवाल 2: At California’s SoFi stadium BTS recently performed in a concert titled what?
    जवाब: Permission to Dance Concert

    सवाल 3: Which space tourism company recently announced plans to launch a commercial space station named ‘Orbital Reef’?
    जवाब: Blue Origin

    सवाल 4: Which country won the Thomas Cup, the Men’s World Team Championship for this sport in 2021 for the first time in 19 years?
    जवाब: Indonesia

    सवाल 5: This is the Hathor Temple, a famous site located in which country?
    जवाब: Egypt

    Tags: Amazon, Amazon pay, Quiz

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें