कॉल करने में दिक्कत आने की कई वजह हो सकती है.
नई दिल्ली. मोबाइल से फ्री कॉलिंग की बात अब गुजरे जमाने की बात हो गई है. अब आप एक निश्चित रकम रिचार्ज करने बाद निश्चिट अवधि तक कॉलिंग कर सकते हैं. क्या आपको मालूम है कि फ्री में आप कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. जी हां, आप चौंकिए मत. दरअसल, आप एक ऐप के जरिए लाइफटाइम फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है.
इस ऐप का नाम Bluetooth Walkie Talkie है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. बिना पैसे और इंटरनेट खर्च किए आप भी लाइफटाइम फ्री में कॉल करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले-स्टोर पर जाना होगा और इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि आप Bluetooth Walkie Talkie ऐप को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Bluetooth Walkie Talkie को कैसे करें यूज
.
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर