WhatsApp ने बैन किए लाखों अकाउंट
नई दिल्ली. मेटा के मालिकाना हक वाली कंपनी और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने फरवरी में 45 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. वाट्सऐप की मंथली रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. ये जनवरी महीने में वॉट्सऐप द्वारा बैन गए अकाउंट्स के नंबर से कहीं अधिक है. बता दें कि वॉट्सऐप हर महीने अपनी यूजर सेफ्टी रिपोर्ट को जारी करती है, जिसमें कंपनी को मिली शिकायतों की डिटेल्स के साथ-साथ उन पर की गई कार्रवाई का भी ब्यौरा होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने जनवरी में 29 लाख अकाउंट, दिसंबर में 36 लाख अकाउंट और नवंबर में 37 लाख अकाउंट बैन किए थे. शनिवार को जारी हुई कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 फरवरी, 2023 से 28 फरवरी, 2023 के बीच, 4,597,400 वॉट्सऐप अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था. इनमें से 1,298,000 (1.2 मिलियन) अकाउंट्स को सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया था.
इस वजह से किया गया इतने सारे अकाउंट्स को बैन
बता दें कि इन व्हाट्सऐप अकाउंट्स को अलग-अलग वजहों के चलते बैन किया गया है. जहां कई सारे अकाउंट्स को यूजर्स के द्वारा रिपोर्ट करने की वजह से बैन किया गया है तो वहीं प्लेटफॉर्म की सेफ्टी को तय करने के लिए भी कई सारे अकाउंट बैन किए गए हैं.
IT Rules 2021: हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी
मई 2021 माह में प्रभाव में आए नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है जिनमें प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई की जानकारी हो. इसमें ऐसी कंटेंट की भी जानकारी होती है जिसे हटाया गया या पहले से सक्रियता बरतते हुए जिसे रोका गया हो.
.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account