होम /न्यूज /तकनीक /WhatsApp से लिंक बैंक अकाउंट कैसे हटाएं, जानिए क्या पूरा प्रोसेस

WhatsApp से लिंक बैंक अकाउंट कैसे हटाएं, जानिए क्या पूरा प्रोसेस

(फोटो: न्यूज18)

(फोटो: न्यूज18)

अगर आप वाट्सऐप के पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करते हैं या इसे छोड़ना चाहते हैं तो आप इससे लिंक किए गए बैंक अकाउंट को ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हर वॉट्सऐप यूजर्स इस पेमेंट सर्विस का यूज कर सकता है.
जितना आसान बैंक अकाउंट को जोड़ना है ठीक वैसे ही उसे हटना भी सिंपल है.
वाट्सऐप पे को भारत में 7 फरवरी 2020 को अप्रूवल मिला था.

नई दिल्ली. वाट्सऐप (WhatsApp) बहुत ही फेमस सोशल मैसेजिंग ऐप है. यह बहुत सारे फीचर्स के साथ लोगों के शानदार माध्यम है. वाट्सऐप मैसेज, फोटो-वीडियो भेजने या कॉल करने के अलावा अपने ग्राहकों को और भी कई विकल्प उपलब्ध करवाता है. वाट्सऐप पेमेंट सर्विस इसमें से एक है.

हम आपको बता दें कि वाट्सऐप के इस यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस के जरिए यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी फ्रेंड को आसानी से पैसे सेंड कर सकते हैं या मंगा सकते हैं. आप इस सर्विस का बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप को फॉलो कर आप लिंक किए गए अकाउंट को हटा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड बिल के साथ चुकाते हैं मोटा ब्याज तो ऐसे मिलेगी निजात

वाट्सऐप के जरिए कर सकते हैं भुगतान
बता दें कि वाट्सऐप यूपीआई वर्ष 2018 में लॉन्च हुआ था. इसे यूज करने का तरीका कुछ वैसा ही है, जैसा Google Pay, Paytm आदि में है. इस वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस का यूज कर हर कोई बेहद आसानी से सकता है. यह सर्विस आपको वाट्सऐप को ओपन करने पर 3 डॉट्स वाले आइकन यानी सेटिंग्स को क्लिक करने पर मिलती है. इसके जरिए आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं.

ऐसे लिंक करें अपना बैंक अकाउंट
जहां पेमेंट्स का ऑप्शन दिखाई देता है. वहीं, आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है. यदि आप वाट्सऐप के इस पेमेंट सिस्टम से संतुष्‍ट नहीं हैं या इसका इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं तो इसके लिए लिंक किए गए बैंक अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं. खास बात यह है कि जितना आसान बैंक अकाउंट को जोड़ना है ठीक वैसे ही उसे हटना भी है. इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करना होता है और न ही ब्राउजर का इस्तेमाल करना होता है.

ऐसे करें लिंक बैंक अकाउंट को रिमूव
इसके लिए आप सबसे पहले वाट्सऐप की Settings में जाएं. फिर Payments ऑप्शन को क्लिक करें. यहां आपको बैंक अकाउंट दिखेगा, इस पर टैप करें. अब Remove Bank Account नजर आ रहा होगा. आप उस पर क्लिक करके वाट्सऐप पे से अपना बैंक अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं.

Tags: Business news, Business news in hindi, Upi, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें