होम /न्यूज /तकनीक /मटर पनीर हो या बटर चिकन, 120 से ज़्यादा डिशेज़ बना देगा ये कूकिंग Robot, इतनी है कीमत

मटर पनीर हो या बटर चिकन, 120 से ज़्यादा डिशेज़ बना देगा ये कूकिंग Robot, इतनी है कीमत

Nosh रोबोट आपके लिए खाना बना देगा. Photo Credit: euphoticlabs/Twitter

Nosh रोबोट आपके लिए खाना बना देगा. Photo Credit: euphoticlabs/Twitter

AI बेस्ड कूकिंग रोबोट नोश (Robot Nosh) आपके किचन में रहकर 120 से ज़्यादा पकवान बना देगा. इसका मकसद लोगों का काम हल्का क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

खाना पकाने के अलावा यह आपको खाना बनाने की प्लानिंग भी कर सकता है.
यूफोटिक लैब्स द्वारा बनाया गया रोबोट नोश, यतिन वराचिया नाम के एक शख्स का आइडिया है.
रोबोट नोश को बनाने वाले यतिन वराछिया गुजरात के एक छोटे से गांव कटवा के रहने वाले हैं.

किचन का काम करना किसे पसंद होता है, लेकिन अच्छी डिशेज़ खाना सभी को अच्छा लगता है. मगर  अब आपको खाना बनाने की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी, क्योंकि आपका किचन का सारा काम एक छोटा सा रोबोट कर देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके किचन का काम अब रोबोट कर देगा. यहां हम बात कर रहे हैं AI बेस्ड कूकिंग रोबोट नोश (Robot Nosh) के बारे में.

यूफोटिक लैब्स द्वारा बनाया गया रोबोट नोश, यतिन वराचिया का आइडिया है. वह बैंगलोर स्टार्टअप के को-फाउंडर हैं, जो डिवाइस के साथ लोगों को अच्छा खाना खाने के लिए प्रेरित करते हैं. अपनी टीम मेंबर्स के साथ, क्यू ने एक ऑटोमेटेड कूकिंग डिवाइस रोबोट नोश को बनाकर शहरी समस्याओं के मुद्दों को कम करने के लिए सेट किया है.

ये भी पढ़ें- घर में है Smart TV! यह 1 चीज लगाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान

रोबोट नोश को बनाने वाले यतिन वराछिया गुजरात के एक छोटे से गांव कटवा के रहने वाले हैं. वह 2008 में बैंगलोर में शिफ्ट हो गए और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस इन टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है.

रोबोट नोश आपके घर पर सुविधा के साथ ताजा घर का बना भोजन प्रदान करने वाला एक प्रमुख खाना पकाने का प्लैटफॉर्म बनने की इच्छा रखता है.

देखने में कूकिंग रोबोट माइक्रोवेव जैसा लगता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड ये रोबोट 120 से ज़्यादा डिशेज़ तैयार कर सकता है. भारत में इस रोबोट की कीमत 39,999 रुपये है.

रोबोट नोश, आपके पसंदीदा खाना पकाने से अलावा और क्या करता है?
1-खाना पकाने के अलावा यह आपको खाना बनाने की प्लानिंग, ऑटोमेटेड किराने की दुकान से किराने का सामान मंगवाने और पकाने में मदद करता है.

2-इतना ही नहीं, बल्कि रोबोट नोश कैलोरी भी गिनती कर सकता है और डिशेज़ को आपके टेस्ट के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकता है.

फोटिक लैब्स एक ऑटोमेटेड कुकिंग डिज़ाइन पैटर्न है, जिसका मकसद खाना पकाने और फूड मैनेजमेंज से जीवन को आसान बनाना है. यह उस मुद्दे पर प्रयास करता है, जिसका मकसद हर किसी तक स्वस्थ और घर का खाने का एक्सेस और डिलीवर करना है.

Tags: Mobile Phone, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें