होम /न्यूज /तकनीक /9 महीनों में लोग पढ़ नहीं पाते 97 किताबें, पर इस बंदे ने लिख डालीं, पेन नहीं, लिया 'महानतम' टूल का सहारा

9 महीनों में लोग पढ़ नहीं पाते 97 किताबें, पर इस बंदे ने लिख डालीं, पेन नहीं, लिया 'महानतम' टूल का सहारा

एआई को कई जॉब्‍स के लिए खतरा बताया जा रहा है. (Image : Canva)

एआई को कई जॉब्‍स के लिए खतरा बताया जा रहा है. (Image : Canva)

Artificial Intelligence: चैटजीपीटी ह्यूमन लाइक टैक्स्ट जनरेट करने से लेकर गाने के लिरिक्स और किताबें तक धड़ल्‍ले से लिख ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

AI टूल्‍स की मदद से किताबों को पूरा करने में 6 से 8 घंटे ही लगे.
AI इमेज जनरेटर मिडजर्नी चैटजीपीटी और क्‍लॉड की ली मदद.
अमेजन पर बिक रही है टिम बाउचर की किताबें.

नई दिल्‍ली. आज हर काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दखल बढ़ रहा है. चैटजीपीटी (ChatGPT) के आने के बाद तो एआई आए दिन सुर्खियों में ही रहता है. चैटजीपीटी की सहायता से न केवल कोडिंग की जा रही है, बल्कि गाने लिखने से लेकर वो काम भी किए जा रहे हैं, जिसके बारे में पहले सोचा ही नहीं गया था कि तकनीक की सहायता इनको भी किया जा सकता है. असली कमाल तो अब हुआ है. एक लेखक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से 9 महीने में ही 97 किताबें लिख डाली हैं.

बिजनेस इनसाइडर इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विज्ञान कथा लेखक टिम बाउचर (Sci-fi Author Tim Boucher) ने चैटजीपीटी, मिडजर्नी अैर एंथ्रोपिक के क्‍लॉड की सहायता से यह कारनामा किया है. न्‍यूजवीक के लिए लिखे एक आर्टिकल में बाउचर ने बताया कि उन्होंने एआई इमेज जनरेटर मिडजर्नी का इस्तेमाल किताबों को चित्रित करने के लिए किया था. टैक्‍स्‍ट जेनेरेशन के लिए चैटजीपीटी और एंथ्रोपिक के क्‍लॉड की सहायता ली. बाउचर की लिखी किताबों में 2,000 से 5,000 शब्‍द और 40 से 140 एआई जेनरेटेड चित्र हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp के इस फीचर का लोगों को था सालों से इंतज़ार, शर्मिंदा से होने से बचाएगा, इस्तेमाल करना है आसान

बाउचर का कहना है कि एआई टूल्‍स की मदद से किताबों को पूरा करने में छह से आठ घंटे ही लगे. कुछ किताबें तो केवल 3 घंटों में ही लिख डाली. बाउचर इन किताबों को ऑनलाइन अब 1.99 और 3.99 डॉलर में बेच रहे हैं. बाउचर ने बताया, “एआई मेरे क्रिएटिव वर्क को पूरा करने में बहुत उपयोगी साबित हुआ है. अपना आउटपुट बढ़ाने और गुणवत्‍ता बनाए रखने में मुझे दक्ष बनाया. एआई के बिना मैं यह नहीं कर पाता.”

गाने से लेकर किताबें, सब कुछ लिख रहा है चैटजीपीटी
ऐसा नहीं है कि बाउचर ने एआई की मदद से पहली बार किताब लिखी है. चैटजीपीटी ह्यूमन लाइक टैक्स्ट जनरेट करने से लेकर गाने के लिरिक्स और किताबें तक धड़ल्‍ले से लिख रहा है. इंग्‍लैंड में सेल्‍समैन की नौकरी करने वाले ब्रेट शिक्लर भी चैटजीपीटी की मदद से किताब लिखकर खूब मशहूर हुए हैं. शिक्लर ने कुछ ही घंटों में 30 पेज की किताब चैटजीपीटी की मदद से लिख डाली.

इसी तरह फरवरी, 2023 में सैन फ्रांसिस्‍को में रहने वाले प्रोडक्‍ट डिजाइन मैनेजर अमार रेसी ने भी चैटजीपीटी और मिडजर्नी की मदद से केवल 72 घंटों में बच्‍चों के लिए एक किताब लिख डाली. उनकी किताब “Alice and Sparkle,” की ट्विटर पर खूब चर्चा हुई. बहुत से लोगों ने इसकी आलोचना भी की और हैरानी जताई की कैसे एआई इमेज जेनेरेटर उनके काम का इस्‍तेमाल कर कोई नई चीज बना रहा है.

Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें