जानें 20 हज़ार से कम वाले फोन के बारे में...
20 हज़ार रुपये के सेगमेंट में कई धांसू स्मार्टफोन आते हैं. फोन खरीदते समय सबसे पहले हम अपना बजट देखते हैं कि हम कितना खर्च करना चाहते हैं. बजट के बाद ही हम फीचर्स पर ध्यान देते हैं, कि हम बैटरी और कैमरा कैसा चाहते हैं. इस बजट रेंज में बढ़िया कैमरा, हाई-रिफ्रेश रेट और 5जी कनेक्टिविटी भी मिलती है. इस लिस्ट में रियलमी, रेडमी जैसे ब्रांड के फोन मौजूद हैं. आइए जानते हैं 20 हज़ार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में…
iQOO Z3 5G- 19,990 रुपये (6GB RAM/128GB स्टोरेज): ये वीवो का सब-ब्रांड है और ये इस बजट में बेस्ट 5जी हैंडसेट है. इसमें 6.58 इंच की फुल HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा है. ये एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. पावर के लिए इसमें 4,400mAh बैटरी दी गई है.
Realme 8s 5G-17,999 रुपये (6GB RAM/128GB स्टोरेज)
यह किफायती 5जी स्मार्टफोन है. यह 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा है. रियलमी 8s 5G में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है.
Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 19,999 रुपये (6GB RAM/128GB स्टोरेज)
रेडमी के ये दो स्मार्टफोन्स इस बजट में बेस्ट फोन हैं. इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा है, वहीं मैक्स वर्जन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. ये दोनों फोन 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. पावर के लिए दोनों फोन में 5,020mAh बैटरी है, जो कि 33W फास्ट चार्जर के साथ आता है.
Poco X3 Pro- 18,999 रुपये (6GB RAM/128GB स्टोरेज)
पोको X3 प्रो में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल HD+ रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और टच सैंपलिंग 240Hz मौजूद है. कैमरे के तौर पर पोको X3 Pro में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें रियर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 5G Smartphone, Poco, Realme, Redmi, Tech news, Xiaomi
बॉलीवुड के 5 सिंगल फादर, पिता के साथ निभा रहे मां की भी जिम्मेदारी, 1 ने तो करीना कपूर के साथ की थी शुरुआत
आपके आसपास रहते हैं इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स के पैरेंट्स, कोई देखता है मरीज, तो कोई पढ़ाता है बच्चे
Celeb Education : आर्यन खान से अनन्या पांडे तक, किसी ने की है कोलंबिया विवि से पढ़ाई तो कोई है सिर्फ 12वीं पास