Flipkart पर Realme Days सेल 19 फरवरी तक चलेगी.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर रियलमी डेज़ (realme days sale) सेल आज (14 फरवरी) रात 12 बजे से शुरू हो रही है. सेल 19 फरवरी तक चलेगी, जहां से रियलमी के प्रीमियम फोन से लेकर बजट फोन तक सभी फोन पर अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस सेल में रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो, (Realme Narzo 20 Pro) रियलमी C15, (Realme C15) क्वालकॉम और मीडियाटेक एडिशन, रियलमी 6, (Realme 6) रियलमी C7 (Realme C7) जैसे पॉपुलर फोन पर बेस्ट डील्स दी जा रही है. आइए जानते हैं किन फोन पर कितने का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Realme नार्ज़ो को 16,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं रियलमी C15 को 11,999 रुपये के बजाए 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh बैटरी और क्वाड कैमरा है.
वहीं रियलमी 7 (8GB RAM तक) को सेल में 17,999 रुपये में नहीं बल्कि 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा और 90Hz का डिस्प्ले रिफ्रेट रेट है.
कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन रियलमी C11 को सेल में से सिर्फ 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी असल कीमत 8,999 रुपये बताई जा रही है. इस फोन में 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
6000mAh बैटरी वाला किफायती फोन भी सस्ते में
सेल में किफायती 6000mAh बैटरी वाले फोन रियलमी C12 को 10,999 रुपये के बजाए 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मौजूद है.
रियलमी 6 को 17,999 रुपये में नहीं बल्कि 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 6GB RAM दी गई है, साथ ही यूज़र्स को इसमें 90Hz का FHD+ डिस्प्ले और 30W की फ्लैश चार्जिंग दी गई है.
.
Tags: Flipkart, Realme, Tech news
द ओवल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया है गदर, बनाए हैं सबसे अधिक रन, एक्टिव बैटर केवल 1
एक दिन में कितने घंटे इस्तेमाल करना चाहिए हेडफोन, आधे से ज़्यादा लोग सच से अनजान, रहता है बहरे होने खतरा
Priya Prakash Varrier का दावा, आंख मारने का आइडिया मेरा था, निर्देशन ने उड़ाया मजाक, दी ये दवा लेने की सलाह