image-canva
नई दिल्ली. आज के समय में जिस तरह से स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गई है, इसी तरह अब लोग हेडफोन भी इस्तेमाल कर रहे हैं. मार्केट में बहुत सारे ब्लूटूथ वायरलेस और वायर्ड हेडफोन्स उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों से बात करने के साथ ही गाना सुनने और मूवीस देखने के लिए करते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो घर से बाहर निकलते ही इसे कान में लगा लेते हैं. दरअसल धीरे-धीरे यह फैशन का रूप लेता जा रहा है.
यहां हम आपके साथ 4 ऐसे हेडफोन्स की जानकारी शेयर करने जा रहें जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम है. इन हेडफोन्स की क्वालिटी और फीचर्स को ध्यान में रखकर आपभी इसे खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- काम की बात! Gmail पर Block कर सकते हैं किसी का भी Email ID, काफी आसान है तरीका)
boAt Rockerz 450
बजट फ्रेंडली हेडफोन्स की लिस्ट में शामिल बोट के हेडफोन को काफी पसंद किया जाता है. boAt Rockerz 450 मॉडल क्वालिटी और फीचर दोनों में अच्छा माना जाता है. ये वायरलेस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 1,175 रुपये में उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड से खरीद सकते हैं. इसे एक बार चार्ज करने पर लगातार 15 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे. Pro edition की कीमत 1,999 रुपये है, उसे 70 घंटा तक चला सकते हैं.
Sony WH-CH510
बोट के मुकाबले सोनी की हेडफोन महंगी होती है. लेकिन फीचर्स और बेस के मामले में ये कई अन्य कंपनियों को टक्कर देती है. Sony WH-CH510 एक वायरलेस हेडफोन है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ये मात्र 2,724 रुपये में उपलब्ध है. इसमें कॉलिंग के साथ ही कई अन्य सुविधाएं मिलती है. यूएसबी टाइप सी से इसे चार्ज कर सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर इसे 35 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं.
ZEBRONICS Zeb-Thunder
ZEBRONICS कंपनी की हेडफोन्स बजट में मिल जाती है. इसकी शुरुआती कीमत 599 रुपये है. ZEBRONICS Zeb-Thunder को ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकते हैं. इसमें एफएम की भी सुविधा मिल जाती है. इसके अलावा इसमें एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं. इसे एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक गाने सुनने के साथ ही फिल्म भी देख सकती हैं. इसमें कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.
(ये भी पढ़ें- iPhone पर फोटो/Video एडिट करने के लिए बेस्ट हैं ये ऐप्स, मिलते हैं यूनीक फिल्टर)
Fire-Boltt Blast 1400
Fire-Boltt Blast 1400 की कीमत मात्र 1599 रुपये है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसे एक बार चार्ज कर लगातार 25 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें गूगल के साथ ही सिरी वॉइस एसिस्टेंस की सुविधा मिल जाती है. इसे ऑनलाइन अमेजन से खरीद सकते हैं. ये ऑफलाइन भी उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Portable gadgets, Technology