अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) को शुरू हुए आज चार दिन हो गए है. इस इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, होम एप्लायंसेज सहित अन्य कई प्रोडक्ट्स पर बेस्ट डील मिल रही है. अमेज़न के इस सेल में सैमसंग,(Samsung) सोनी, वनप्लस, शियोमी जैसे पॉपुलर ब्रांड के स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ट इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है.
साथ में अपने पुराने टीवी के एक्सचेंज पर 8,799 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे है तो, हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताने वाले है.
Samsung UA43AUE60AKLXL एलईडी टीवी
सैमसंग UA43AUE60AKLXL LED टीवी में 43 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें 3 HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 20W स्पीकर के साथ Dolby Audio दिया गया है.
इसके अलावा इसमें कुछ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म जैसे प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, Zee5 और अन्य सर्विस ऐप्स प्री इनस्टॉल मिलता है. इस स्मार्ट टीवी की ओरिजिनल प्राइस 52,900 रुपये है, लेकिन ये स्मार्ट टीवी इस सेल में आपको मात्र 36,990 में मिल रही है.
OnePlus 50U1S U सीरीज़ स्मार्ट टीवी
वनप्लस 50U1S U सीरीज के स्मार्ट LED टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 50-इंच 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है. ये स्मार्ट टीवी 30W स्पीकर्स के साथ Dolby Audio को सपोर्ट करता है.
इसमें भी कुछ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म जैसे कि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य ऐप्स इसमें आपको प्री इनस्टॉल मिलता है. ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करता है. इस स्मार्ट टीवी की ओरिजिनल प्राइस 49,999 रुपये है, जो कि इस सेल में आपको मात्र 38,999 रुपये में मिल रही है.
Sony Bravia KD-55X80J स्मार्ट टीवी
सोनी 55-इंच 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी में 3840 x 2160 पिक्सल रेजोलूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में 20W का ऑडियो आउटपुट दिया गया है और ये 4 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस है.
ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर मिलता है. इस स्मार्ट टीवी की ओरिजिनल प्राइस 1,09,900 रुपये है, जो कि इस सेल में आपको मात्र 81,607 रुपये में मिल रही है.
Redmi L43M6-RA स्मार्ट टीवी
रेडमी L43M6-RA स्मार्ट टीवी में 43 इंच का FHD डिस्प्ले, 1920×1080 रेजोलूशन और 60hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ऑडियो के लिए इसमें 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 है. ये एंड्रॉयड टीवी 11 पर काम करता है. इस स्मार्ट टीवी की असल कीमत 34,999 रुपये है, जो कि इस सेल में आपको मात्र 22,999 रुपये में मिल रही है.
शियोमी Mi Horizon Edition
Xiaomi Mi हॉरिजोन एडिशन 40-इंच फुल HD रेजोलूशन के साथ 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये एंड्रॉयड टीवी 9 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ मिलते है. ऑडियो के लिए इसमें DTS-HD सपोर्ट के साथ 20W के स्पीकर्स दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी की असल प्राइस 29,999 रुपये है, जो कि इस सेल में आपको मात्र 21,999 रुपये में मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oneplus, Samsung, Sony TV, Tech news, TV