लंबे समय तक यात्रा करने के लिए पावर बैंक का साथ रखना फायदेमंद होता है.,image-canva
नई दिल्ली: मोबाइल फोन को चलते-फिरते चार्ज करने के लिए पावर बैंक बहुत काम की चीज़ होती है. स्मार्टफोन यूजर इसका इस्तेमाल ट्रेवल करते समय करते हैं ताकि इस दौरान पावर न मिलने के कारण फोन जल्दी डिस्चार्ज न हो. मोबाइल फोन के अलावा आप पावर बैंक से टैबलेट, स्मार्टवॉच, निनटेंडो स्विच और अन्य बैटरी वाली चीज़ों को भी चार्ज कर सकते हैं.
लैपटॉप चार्ज करने के लिए बाज़ार में बड़े पैमाने पर पावर बैंक मौजूद हैं. अगर आप एक ऐसे पावर बैंक की तलाश कर रहे हैं जो आपके अनुसार काम करे तो आज हम आपको ऐसे 5 पावर बैंक के बारे में बताएंगे.
एम्ब्रेन पीपी30 प्रो
Ambrane उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स का एक प्रसिद्ध इंडियन मैन्युफैक्चरर है, जो टैबलेट और स्मार्ट बैंड जैसे इलेक्ट्रॉनिक चीजों को चार्ज करने के लिए बनाया गया है. ये पावरबैंक भारी तो होता है लेकिन इसके कई फायदे हैं जैसे हाई वोल्टेज के समय ये पावरबैंक सुरक्षित रहता है.
सिस्का पावर कोर 100
Syska एक प्रमुख भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सेसरी निर्माता है, जो ब्लूटूथ स्पीकर और हेडफोन जैसे चीजों को चार्ज करने के लिए बनाया गया है. Syska Power Core 100 एक 10000mAh पावर बैंक है.
यूआरबीएन यूपीआर203
UPR203 एक कम लागत वाला 20000mAh का पावर बैंक है जो भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 1,199 रुपये की कीमत से शुरू होती है.
एम्ब्रेन नियोस
एम्ब्रेन इंडिया में लीडिंग कंपनी में से एक है. इसका डिजाइन काफी सिंपल और एलिगेंट है. Ambrane Neos में आपके डिवाइस को चार्ज करने के लिए 20000mAh Li-Po बैटरी शामिल है. हालांकि इसकी चार्जिंग स्लो है.
जिंक ZQ20KPC
Zinq ZQ20KPC में 13000mAh की चार्जिंग क्षमता के साथ 20000mAh की बैटरी है. यह मोबाइल फोन की बैटरी को तीन बार चार्ज कर सकता है. इस पावर बैंक को फुल चार्ज होने में करीब 7-9 घंटे का समय लगता है. चार्ज करते समय डिवाइस थोड़ा गर्म हो जाता है.
पावर बैंक खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है जैसे-
1.पोर्टेबिलिटी
2.बैटरी कैपेसिटी
3.यूएसबी पोर्ट
4.पावर आउटपुट और इनपुट
5.सुनिश्चित चार्जिंग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Portable gadgets, Tech News in hindi, Technology