अहमदाबाद. स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप कू (KOO) को गुजराती भाषा में भी लॉन्च किया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने बुधवार को कई भाषाओं में मौजूद कू के गुजराती वर्जन को लॉन्च किया. कंपनी के अनुसार यह नया वर्जन लोगों को अपनी मातृभाषा का उपयोग करके कंटेट शेयर करने और दूसरों के साथ जुड़ने में मदद करेगा.
अब 10 भाषाओं में उपलब्ध है KOO
ट्विटर (Twitter) के भारतीय अल्टरनेटिव कहे जाने वाले कू के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने गांधीनगर में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद बताया कि इस नए वर्जन का उद्देश्य लोगों को अपनी भाषा में जोड़ने और अपनी राय व्यक्त करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि गुजरती संस्करण के साथ कू अब हिंदी, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, पंजाबी, बंगाली और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है.
अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावत ने शुरू की थी KOO
अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावत ने पिछले साल कू की शुरुआत की थी, ताकि यूजर्स को अपनी बात कहने और भारतीय भाषाओं के प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने का अवसर मिल सके. कू में इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी टीवी मोहनदास पई का भी निवेश है.
क्या है Koo App?
Koo एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जिसमें आप अपने बातें अपनी भाषा में साझा करने की तरह सारी खूबियां हैं. सीधे शब्दों में कहें तो Koo एक मेड इन इंडिया ट्विटर (Twitter) है. Koo को ऐप और वेबसाइट, दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें शब्दों की सीमा 400 है और वीडियो/ फोटों भी शेयर की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Koo App, Tech News in hindi