होम /न्यूज /तकनीक /Samsung के ग्राहकों को जोरदार झटका, लॉन्च नहीं होगा Galaxy S22 FE स्मार्टफोन

Samsung के ग्राहकों को जोरदार झटका, लॉन्च नहीं होगा Galaxy S22 FE स्मार्टफोन

लॉन्च नहीं होगा Galaxy S22 FE (सांकेतिक तस्वीर)

लॉन्च नहीं होगा Galaxy S22 FE (सांकेतिक तस्वीर)

Samsung ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. दरअसल, कंपनी ने अपने फैन एडीशन सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं करने ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. Samsung के फैन एडिशन फोन कुछ जहगों पर काफी लोकप्रिय रहे हैं. कंपनी ने सितंबर 2020 में Galaxy S20 Fan Edition (FE) का अनावरण किया था. इसके बाद इस साल जनवरी में Galaxy S21 FE को इसका उत्तराधिकारी के घोषित किया गया. सैमसंग ने दावा किया कि था वह आने वाले वर्षों में नए फैन एडीशन मॉडल लॉन्च करती रहेगी. हालांकि कंपनी अब इसे लॉन्च नहीं करेगी.

इस फोन को ग्राहकों के लिए सबसे बहतरीन फोन में से एक माना जाता है. हालांकि अब इस फोन के बंद होने की सूचनाएं मिल रही हैं. सैमसंग इस साल Galaxy S22 सीरीज के Fan Edition को बाजार में नहीं उतारेगा. इस एडिशन में अब तक तीन डिवाइसेज- Samsung Galaxy S20 FE, Galaxy S20 FE 5G और Galaxy S21 FE 5G पेश किए जा चुके हैं.

गैलेक्सी S22 का FE मॉडल बंद होगा

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग फैन एडिशन फोन को बंद कर सकता है. इसके साथ ही मार्केट में अब गैलेक्सी S22 का FE मॉडल दिखाई नहीं देगा. कई सूत्रों ने संकेत दिया है कि अब Galaxy S22 FE मौजूद नहीं है और न ही इसका मॉडल नंबर SM-900 फोन कहीं देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- OnePlus से लेकर Samsung तक, ये हैं 20 हज़ार रुपये से कम कीमत वाले धांसू 5G स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

क्यों बंद हो रहा मॉडल

सैमसंग अपने इस फोन को क्यों बंद कर रही है, इस बात की कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है. कुछ लोगों का मानना ​​है कि सैमसंग के लिए इन फोनों को अपने पोर्टफोलियो में रखना मुश्किल हो रहा है. इसलिए इन्हें बंद किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल आए Samsung Galaxy S21 FE 5G और Galaxy S22 की कीमत में 100 डॉलर से ज्यादा का अंतर नहीं है. ऐसे में Galaxy S22 FE के लिए प्राइस बकेट का स्कोप नहीं बचता है. इसलिए कंपनी इस फोन को लॉन्च नहीं करेगी. इसके अलावा गैलेक्सी S22, S22+ और S22 अल्ट्रा की घोषणा के बाद लोगों की S21 FE में रुचि कम होने की उम्मीद है. इसलिए कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- भारत में 20 जून को लॉन्च होगा Realme C30,कम बजट में मिलेंगे दमदार फीचर्स

बाद में लॉन्च हो सकता है फोन

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फोन के इस एडीशन को फिलहाल बंद कर रही है, लेकिन इसे साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में सैमसंग FE फोन को बंद करने की योजना बना रहा है, तो उसे इसे जल्द ही लॉन्च करना होगा. इसे अगले साल के S23 के रिलीज से कुछ महीने पहले बाजार में पेश करना होगा. हालांकि सैमसंग अगले कुछ महीनों में एक और FE लॉन्च करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि S21 FE कुछ महीने पहले ही जारी किया गया था.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें