शाओमी (Xiaomi) ने ब्लैक फ्राईडे सेल (Black Friday sale) में अपने कई सारे प्रॉडक्ट पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया है.
नई दिल्ली. शाओमी (Xiaomi) ने ब्लैक फ्राईडे सेल (Black Friday sale) में अपने कई सारे प्रॉडक्ट पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया है. यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है. सेल 23 नवंबर से शुरू हुई है और 30 नवंबर तक रहेगी. इस सेल में Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन पर सीधे तौर पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्पेस के साथ आता है, मगर ये ऑफर 8 GB वेरिएंट पर भी है.
इस सेल में Xiaomi के तीन फोन भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, खरीदार रिवार्ड Mi के माध्यम से 500 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ-साथ प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं. इसी तरह की बचत Xiaomi के लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य प्रोडक्ट्स की खरीद पर कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें – Vodafone-Idea के बाद अब महंगा हुआ Airtel से बात करना, जानें नए प्रीपेड टैरिफ प्लान
Xiaomi Black Friday Sale में फोन पर इतनी छूट
शाओमी की ब्लैक फ्राइडे सेल में Xiaomi 11 Lite NE 5G को 21,499 रुपये की कीमत में पेश किया जा रहा है. इस डिवाइस के MRP पर 12,500 रुपये की छूट मिल रही है, जो 33,999 रुपये है. खरीदार फोन पर 5,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही ऊपर बताए गए रिवार्ड Mi के माध्यम से 500 रुपये की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.
Xiaomi Mi 11X 5G सेल के दौरान 22,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. फोन पर 33,999 रुपये का एमआरपी है, इस Xiaomi फोन पर 11,500 रुपये की छूट है. फोन की खरीदारी पर एक्सचेंज ऑफर और रिवॉर्ड Mi ऑफर भी लागू है.
ये भी पढ़ें – Redmi Note 11 सीरीज में लांच हुआ नया धांसू फोन, चेक करें कीमतें और फीचर्स
Mi 11X Pro 5G को सेल के दौरान 31,499 रुपये में बेचा जा रहा है, जो 47,999 रुपये से कम है, Xiaomi फोन पर 16,500 रुपये की भारी छूट है. इस पर एक्सचेंज ऑफर और रिवॉर्ड Mi ऑफर भी लागू है.
Xiaomi Black Friday Sale में लैपटॉप पर इतनी छूट
ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान Xiaomi के दो लैपटॉप छूट दी गई है. RedmiBook 15 Pro की सेल के दौरान ये लैपटॉप 44,499 रुपये में बिक रहा है. इसकी ओरिजिन कीमत 59,999 रुपये है. इस सेल के दौरान लैपटॉप पर 15,500 रुपये की छूट है. RedmiBook 15 e-Learning Edition अब तक की सबसे कम कीमत 35,499 रुपये में बिक रहा है. यह लैपटॉप की मूल कीमत पर 16,500 रुपये की छूट है, जो 51,999 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Discount Sale, Xiaomi Redmi, Xiaomi Smartphones
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत