8 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है Xiaomi का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, Redmi Note सीरीज़ पर भी ऑफर

Mi 10T Pro को सेल में 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
सेल चार दिन यानी कि 15 जनवरी तक के लिए रखी गई है, जहां से ग्राहक कंपनी के बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन तक सभी फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2021, 8:08 AM IST
शियोमी (Xiaomi) की बिग मेमोरी डेज़ (Big Memory Days) की शुरुआत कल (12 जनवरी) से हो चुकी है. सेल चार दिन यानी कि 15 जनवरी तक के लिए रखी गई है, जहां से ग्राहक कंपनी के बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन तक सभी फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि सेल में Mi 10T Pro और Mi 10T जैसे फोन भी शामिल हैं, साथ ही यहां से रेडमी नोट सीरीज़ के फोन भी खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सबसे पहले बात करें Mi 10T Pro की तो इस फोन को सेल में 47,999 रुपये के बजाए 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि फोन को 8 हज़ार रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है. वहीं Mi 10T को 39,999 रुपये के बजाए 35,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसपर 4 हज़ार का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को ग्राहक 18,999 रुपये के बजाए 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. शियोमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि शियोमी के अब तक के स्मार्टफोन में दिया गया ये सबसे बड़ा डिस्प्ले है. रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में फ्रंट और बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. ये स्मार्टफोन ऑरा बैलेंस डिजाइन से लैस है.
(ये भी पढ़ें- घर बैठे चेंज करवाएं बैंक अकाउंट से जुड़ा रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बेहद आसान है तरीका)
Redmi Note 9 Pro भी सस्ते में...
रेडमी नोट 9 प्रो को 16,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. Redmi नोट 9 प्रो में 6.67 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का रेजोलूशन 2400X1080 पिक्सल है और ये ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किया गया है. ग्राहक इस फोन को इंटरस्टेलर ब्लैक, ऑरा ब्लू और ग्लेसियर व्हाइट में खरीद सकते हैं. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें एड्रेनो 618 जीपीयू भी है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर MIUI 11 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा SIM कार्ड, 16 जनवरी तक है मौका)
इसके अलावा रेडमी 9 प्राइम को 11,999 रुपये में नहीं बल्कि 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं रेडमी नोट 9 को ग्राहक 14,999 रुपये के बजाए 11,999 रुपयेय में घर ला सकते हैं. आखिर में रेडमी नोट 8 को 12,999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi के बजट फोन भी भारी छूट
रेडमी 8A Dual को 9,999 रुपये के बजाए 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रेडमी 8A डुअल में 6.22 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डॉट नॉच स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास से प्रोटेक्टेड है. फोन को स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए इसमें P2i कोटिंग दी गई है. फोन दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है, इसे तीन कलर Sea Blue, Sky White और Midnight Grey में उपलब्ध कराया है.
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को ग्राहक 18,999 रुपये के बजाए 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. शियोमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि शियोमी के अब तक के स्मार्टफोन में दिया गया ये सबसे बड़ा डिस्प्ले है. रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में फ्रंट और बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. ये स्मार्टफोन ऑरा बैलेंस डिजाइन से लैस है.
(ये भी पढ़ें- घर बैठे चेंज करवाएं बैंक अकाउंट से जुड़ा रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बेहद आसान है तरीका)

big memory days में रेडमी के कई फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है.
रेडमी नोट 9 प्रो को 16,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. Redmi नोट 9 प्रो में 6.67 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का रेजोलूशन 2400X1080 पिक्सल है और ये ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किया गया है. ग्राहक इस फोन को इंटरस्टेलर ब्लैक, ऑरा ब्लू और ग्लेसियर व्हाइट में खरीद सकते हैं. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें एड्रेनो 618 जीपीयू भी है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर MIUI 11 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा SIM कार्ड, 16 जनवरी तक है मौका)
इसके अलावा रेडमी 9 प्राइम को 11,999 रुपये में नहीं बल्कि 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं रेडमी नोट 9 को ग्राहक 14,999 रुपये के बजाए 11,999 रुपयेय में घर ला सकते हैं. आखिर में रेडमी नोट 8 को 12,999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi के बजट फोन भी भारी छूट
रेडमी 8A Dual को 9,999 रुपये के बजाए 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रेडमी 8A डुअल में 6.22 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डॉट नॉच स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास से प्रोटेक्टेड है. फोन को स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए इसमें P2i कोटिंग दी गई है. फोन दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है, इसे तीन कलर Sea Blue, Sky White और Midnight Grey में उपलब्ध कराया है.