अगर फीचर्स की बात करें तो boAt Wave Style स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. boAt ने फेस्टिव सीजन में अपने नए स्मार्टवॉच boAt Wave Style को लॉन्च किया है. यह स्मार्टवॉच शुक्रवार से यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है. खास बात यह है कि boAt Wave Style स्मार्टवॉच कई हेल्थ और फिटनेस सुविधाओं से लैस. वहीं, BoAt Wave Style लॉन्च के साथ ही कंपनी ने फेस्टिव सीजन के दौरान डील का ऐलान भी कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, नई boAt Wave Style स्मार्टवॉच को कई स्वास्थ्य सुविधाओं और एक मेडल डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. स्मार्टवॉच को देश में 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. लेकिन यह Amazon और boAt की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यूजर्स लिए उपलब्ध है. boAt Wave Style स्मार्टवॉच भारत में 23 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- शुरू हुई Amazon की Great Indian Sale, 25 हजार में खरीदें 75 हजार वाला स्मार्टफोन
स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है
अगर फीचर्स की बात करें तो boAt Wave Style स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. यह कई स्वास्थ्य और फिटनेस सुविधाओं से लैस है. इसमें 24×7 हृदय गति सेंसर, एक SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और बहुत कुछ शामिल है. स्मार्टवॉच एक सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है और यूजर्स के लिए 100 से अधिक वॉच फेस प्रदान करती है.
मात्र INR1299 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी
BoAt Wave Style धूल और पानी से अच्छी तरह सुरक्षित है. क्योंकि यह IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है. साथ ही कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है. boAt Wave Style स्मार्टवॉच Amazon.in और boAt-lifestyle.com पर 23 सितंबर 2022 से मात्र INR1299 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech news hindi, Watch