होम /न्यूज /तकनीक /BSNL के इन प्लान से रिचार्ज किया तो पूरे साल की छुट्टी, हर दिन 2GB डेटा और सबकुछ फ्री

BSNL के इन प्लान से रिचार्ज किया तो पूरे साल की छुट्टी, हर दिन 2GB डेटा और सबकुछ फ्री

BSNL के वह प्लान जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

BSNL के वह प्लान जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

अगर आप बार-बार के रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए BSNL कई ऐसे शानदार प्लान पेश करता है, जो कि पूरे 1 साल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

1515 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं.
BSNL के 1515 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

BSNL ग्राहकों के लिए एक से बढ़ एक प्लान पेश करता है, और जब बात ज़्यादा डेटा और वैलिडिटी की हो तो इससे सस्ता प्लान तो कोई टक्कर में ही नहीं है. जब भी हम रिचार्ज करते हैं तो कम दाम में ज़्यादा फायदा ही तलाश करते हैं, और कई लोग तो बार-बार के रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान खोजते हैं. अगर आप भी लंबी वैलिडिटी खोज रहे हैं तो आपके लिए बीएसएनएल शानदार प्लान पेश करती है. यहां हम बात कर रहे हैं कंपनी के दो प्लान की, जो कि करीब साल भर तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं. BSNL के प्लान की कीमत 1515 रुपये और 1499 रुपये है.

सरकारी टेलीकॉम BSNL के 1515 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को पूरे एक साल यानी कि 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. खास बात ये है कि 1515 रुपये के प्लान में हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है. यानी कि इस प्लान में ग्राहक कुल 730GB डेटा का फायदा पा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- घर में रखी चीज़ों से मिनटों में साफ हो जाएगा आपका गैस बर्नर, स्लो से हाई हो जाएगी फ्लेम, झटपट पकेगा खाना

BSNL हाई इंटरनेट स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी 40Kbps की स्पीड से ब्राउज़िंग की जा सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि BSNL के इस प्लान में किसी भी OTT का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में नहीं दिया जाता है.

1499 रुपये वाला प्लान:
दूसरी तरफ BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो कि लगभग एक साल की ही मानी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए आपका फ्रिज? सालों से कर रहे हैं यूज, लेकिन 99% लोगों को नहीं मालूम

कॉलिंग के तौर पर इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट डेटा के तौर पर कुल 24GB डेटा दिया जाता है. BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 100 SMS भी दिए जाते है. BSNL के इस प्लान में हाई इंटरनेट स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी 40Kbps की स्पीड मिलती है. जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री नहीं मिलता है.

Tags: BSNL, Recharge, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें