होम /न्यूज /तकनीक /BSNL का धांसू प्लान, महज 197 रुपए में 100 दिन की वैधता, साथ में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग

BSNL का धांसू प्लान, महज 197 रुपए में 100 दिन की वैधता, साथ में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग

इसके अलावा 18 दिन तक 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे. साथ ही ZING ऐप का एक्सेस भी दिया जाएगा. (सांकेतिक फोटो)

इसके अलावा 18 दिन तक 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे. साथ ही ZING ऐप का एक्सेस भी दिया जाएगा. (सांकेतिक फोटो)

मार्केट में BSNL के अलावा और कई कंपनियां हैं पर उनके पास ऐसे कोई प्लान नहीं हैं जो इस बेनिफिट के साथ आते हों. लेकिन हो ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए तरह- तरह के धांसू प्लान समय-समय पर लाती हैं. फिलहाल, ये कंपनियां अपने यूजर्स के लिए कम पैसे में ज्यादा वैधता वाली और जबरदस्त ऑफर के साथ शानदार प्लान ला रही हैं. इन प्लान को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. बात अगर BSNL की करें तो यह 200 रुपये में ही अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आई है. इस प्लान के तहत यूजर्स को मात्र 200 रुपये में ही 100 दिनों की वैधता मिल रही है. इसके तहत आप 100 दिनों तक कॉलिंग के साथ-साथ किसी को एसएमएस भी भेज सकते हैं. इसके अलावा भी BSNL इस प्लान में कई बेनिफिट्स दे रही है. यदि आप इस प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं तो जानें इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में.

BSNL के PV_197 प्लान की डिटेल्स: इस प्लान की कीमत 197 रुपये है. इसकी वैधता 100 दिनों की है. यह प्लान हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. अगर बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. साथ ही अनलिमिटेड डाटा की सुविधा भी दी जा रही है. यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा. इसे खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड रह जाएगी. इसके अलावा 18 दिन तक 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे. साथ ही ZING ऐप का एक्सेस भी दिया जाएगा.

Airtel-Vi के छूट रहे पसीने
मार्केट में BSNL के अलावा और कई कंपनियां हैं पर उनके पास ऐसे कोई प्लान नहीं हैं जो इस बेनिफिट के साथ आते हों. लेकिन हो सकता है कि ये Airtel-Vi कंपनियां BSNL को टक्कर देने के लिए कुछ इस तरह के प्लान पेश करने पर विचार कर रही होंगी. हालांकि, इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि फिलहाल किसी भी कंपनी ने इस तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

Tags: BSNL, Recharge, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें