बड़ी बैटरी वाले सस्ते फोन.
फोन का इस्तेमाल इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि अब जल्दी-जल्दी बैटरी ड्रेन होने लगी है. खपत को ध्यान में रखते हुए कंपनियां बड़ी बैटरी वाले फोन पर फोकस कर रही है. लेकिन कई बार देखा गया है कि बड़ी बैटरी के फोन महंगे दाम में आते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पॉपुलर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जो कि बैटरी के मामले प्रीमियम फोन के ‘बाप’ हैं, और इनकी कीमत भी 20,000 रुपये से कम है.
Samsung galaxy M33: ये एक पावरफुल 6000mAh बैटरी फोन है, जो कम कीमत में मिलना आसान नहीं है. ये 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Exynos 1280 चिपसेट है, और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है. फ्लिपकार्ट पर यह 17,479 रुपये में उपलब्ध है.
दूसरी तरफ इसी कंपनी के प्रीमियम रेंज की बात करें तो सैमसंग Galaxy S22 में 3590mAh, सैमसंग Galaxy S22+ में 4370mAh और सैमसंग Galaxy S22 Ultra में 4855mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी के इस सीरीज़ की कीमत 50 हज़ार रुपये से ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को पढ़ें, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़, Risky भी नहीं
Tecno Pova Neo 5G
टेक्नो पोवा Neo 5G में FHD+ रेजोलूशन के साथ एक बड़ा 6.8-इंच IPS LCD है, जो अधिकतम 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह एक बजट स्मार्टफोन है, और इसमें ग्राहकों को 6000mAh की बैटरी मिलती है. इसकी कीमत 15,499 रुपये है.
Redmi 12 5G में ग्राहकों को 5000mAh की बैटरी मिलती है और ये 33W वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है. ये स्नैपड्रैगन 4 Gen1 द्वारा संचालित है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, और 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें- टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल
मोटोरोला G62 5G 14,999 रुपये की कीमत में आता है. इस बजट फोन में 5000mAh की लंबी बैटरी लाइफ दी जाती है, जो एक बार चार्ज करने पर डेढ़ दिन तक चल सकती है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए 12 5G बैंड दिए गए हैं. इनके अलावा, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है.
Poco X4 Pro 5G 5000mAh की बैटरी के साथ, Poco X4 Pro आसानी से पूरे दिन चल सकता है. इसमें 67W चार्जिंग भी मिलती है. इसकी कीमत अमेज़न पर 18,450 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!