ये एक बेस्ट सेलर Samsung Washing Machine है, जिसकी कीमत ₹14,290 है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. Amazon इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुक्रवार से शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इस सेल के तहत स्मार्ट टीवी, फ्रीज और ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन सहित कई इलेक्ट्रोनिक आइटम्स पर बंपर छूट मिल रही है. वहीं, बात अगर ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की करें तो यूजर्स के लिए यह बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है. इसे आप 15000 रुपए से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं. इनमें आपको 8 किलो तक की वॉश लोड कैपेसिटी मिल रही है. अगर आप ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है, क्योंकि आप इस सेल के तहत बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंग टॉप ब्रांड्स के ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, जिसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Amazon Basics 8 Kg Fully Automatic Top Loading Washing Machine : यह 8 किलो की कैपेसिटी वाली फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. इससे पानी के साथ- साथ बिजली की भी खपत कम होती है. इसमें इको वॉश टेक्नोलॉजी और मेमोरी फीचर दिया गया है. इसकी पावरफुल मोटर पर 5 साल की लंबी वारंटी है. यह Amazon Washing Machine मीडियम ओर बड़ी फैमिली के लिए भी सही है. इसका प्राइस रेंज 14,990 रुपए है.
Whirlpool Royal Fully-Automatic Washing Machine: यह ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन देखने में अट्रैक्टिव लगती है. यह टॉप यूजर रेटिंग वाली हाई एनर्जी एफिशिएंट मशीन है. इसे 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग दी गई है. इसमें हार्ड वॉटर वॉश टेक्नोलॉजी दी गई है. इस फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में 740 आरपीएम का ड्रायर दिया गया है जो कपड़ो को झटपट सुखा सकता है. यह यूजर्स के लिए ₹14,900 में उपलब्ध है.
Panasonic Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: इस ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत ₹13,490 है. इसकी लोडिंग क्षमता 6 किलो है. यह छोटे परिवारों के लिए उपयुक्त हो सकती है. इसकी खास बात है कि यह कपड़ों का वजन कर सकती है और उसके हिसाब से पानी लेती है. जिससे यूजर्स के लिए अपने कपड़े धोना आसान हो जाता है. इसमें आपको 8 वॉश प्रोग्राम मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- boAt ने भारत में लॉन्च किया धांसू स्मार्टवॉच,1299 रुपये है शुरुआती कीमत, जानें फीचर्स
Samsung 6.5 kg Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: ये एक बेस्ट सेलर Samsung Washing Machine है, जिसकी कीमत ₹14,290 है. इसे 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दिया गया है. इस फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 6.5 किलो. यह वॉटर लेवल इंडिकेटर, टेंपर्ड ग्लास विंडो और डायमंड ड्रम जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से पूरी तरह से लैस है. इसकी खास बात यह है कि इससे बिजली की बचत भी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Tech news, Tech news hindi