फैन ब्लेड ज़्यादा होने के फायदे?
Tech Knowledge : उत्तर भारत में ठंड जा रही है और अब कुछ ही दिनों में गर्मी का असर दिखना शुरू हो जाएगा. लोग हीटर को पैक करके रख देंगे और पंखे-कूलर चलने लगेंगे. उत्तर भारत के अलावा दूसरी जगहों पर, जहां दिसंबर-जनवरी में भी गर्मी रहती है, वहां तो पंखे 12 महीने चलते ही रहते हैं. पंखों को लेकर बाज़ार में इतने ऑप्शन हैं कि एक अच्छा फैन चुनना काफी मुश्किल हो जाता है. कंपनी तो ठहरी अपनी जगह, आजकल स्मार्ट फैन के साथ-साथ 4 ब्लेड वाले सीलिंग फैन (4 Blade Ceiling Fan), और 2 ब्लेड वाले पंखे बाजार में हैं. 3 ब्लेड वाले तो हमेशा से रहे ही हैं. 4 और 2 ब्लेड वाले पंखे देखकर एक बार तो मन में आता ही है कि शायद ये ज्यादा हवा देते होंगे. या इन पंखों की हवा घर के चारों कोनों में पहुंचती होगी, जोकि भरी गर्मी में हमारे घरों में लगे 3 ब्लेड वाले पंखे नहीं कर पाते. तो चलिए, आज इसी विष्य पर आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.
हालांकि एक वाक्य में अगर बात खत्म करें तो कहा जा सकता है कि यह एक आम गलतफहमी है कि सीलिंग फैन में जितने ज़्यादा ब्लेड होते हैं, हवा की सर्कुलेशन उतना ही बेहतर होता है. हवा का सर्कुलेशन कई अन्य कंडीशन्स पर निर्भर करता है.
ज़्यादातर इंडस्ट्रियल साइज़ के सीलिंग पंखों में सिर्फ 2 से 3 ब्लेड होते हैं. कम ब्लेड ट्रेडिशनल मोटर पर कम प्रेशर डालते हैं और ज़्यादा पावरफुल एयरफ्लो पैदा करते हैं. घरों के लिए छोटे 2 ब्लेड वाले सीलिंग फैन की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ये लुक में सिंपल और सर्कुलेशन में काफी तेज होते हैं.
जब आपके पंखे की कूलिंग पावर की बात आती है तो नए मॉडल और बेहतर मोटर तकनीक सबसे बड़े कारक बन गए हैं. एक स्टडी के दौरान, एनर्जी स्टार के एक्सपर्ट ने पाया कि ब्लेड की पिच, मोटर पावर और ब्लेड के संतुलन का प्रभाव सबसे ज़्यादा परफॉर्मेंस पर पड़ता है.
कौन से पंखे कम बिजली खाते हैं?
तीन-ब्लेड सीलिंग फैन अन्य सीलिंग फैन की तुलना में चौड़े और ज्यादा हल्के होते हैं. हवा की स्पीड बेहतरीन होती है, और ये कम बिजली खाते हैं. वहीं 4-5ब्लेड वाले सीलिंग पंखे 3-ब्लेड वाले पंखे से भारी होते हैं और उन्हें 3-ब्लेड वाले पंखों की तुलना में ज़्यादा बिजली की आवश्यकता होती है.
3 ब्लेड वाले सीलिंग फैन के फायदे
1- 3 ब्लेड वाले फैन पॉकेट फ्रेंडली यानी कि 4 या ब्लेड वाले फैन के मुकाबले कम दाम के होते हैं.
2- ये देखने में ज़्यादा अच्छे और सिंपल लगते हैं.
3- इसके पास डायनेमिक ब्लेड बैलेंस होता है.
4-इनकी स्पीड तेज होती है.
इसके कुछ नुकसान भी हैं..
1-3 ब्लेड वाले कुछ फैन काफी शोर करते हैं.
2-ये एयर-कंडीशनर वाले कमरों में ठीक से इस्तेमाल नहीं हो पाते हैं.
3-कमरे को ठंडा करने में स्पीड का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, यह केवल कमरे के व्यक्ति को ठंडा करेगा.
4 या उससे ज्यादा ब्लेड के फैन के फायदे:-
1-ये कम शोर करते हैं.
2- वे एयर-कंडीशनर वाले कमरे में काफी उपयोगी साबित होते हैं.
3- डिज़ाइन और लुक के मामले में ये दिखने में ये ज्यादा स्टाइलिश होते हैं.
इसके कुछ नुकसान भी हैं…
1-ब्लेड की संख्या जितनी ज़्यादा होगी, हवा उतनी ही धीमी स्पीड से चलती है.
2-कीमत के मामले में ये थोड़े महंगे होते हैं.
3- उनके पास मोटर में ज़्यादा एरोडायनेमिक खिंचाव होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Portable gadgets, Summer, Tech news, Tech news hindi