होम /न्यूज /तकनीक /खरीद लें ₹300 का ये चार्जर, कभी डेड नहीं होगी स्मार्टफोन की बैटरी, फिर चाहे दिनभर देखिए फिल्में

खरीद लें ₹300 का ये चार्जर, कभी डेड नहीं होगी स्मार्टफोन की बैटरी, फिर चाहे दिनभर देखिए फिल्में

सोलर मोबाइल चार्जर से कहीं भी बैटरी चार्ज की जा सकती है.

सोलर मोबाइल चार्जर से कहीं भी बैटरी चार्ज की जा सकती है.

Solar Mobile Charger : फोन चार्ज करना अब काफी आसान हो गया है. सोलर मोबाइल चार्जर ने पूरा गेम पलट दिया है. अब बिजली हो य ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिजली न होने पर फोन चार्ज करने में काफी दिक्कत होती है.
ऐसे में Solar Mobile Charger आपके काम आ सकते हैं.
सोलर चार्जर की मदद से आप फ्री में अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.

Solar Mobile Charger : मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए बिजली का होना जरूरी नहीं है. यह काम बिना बिजली के भी हो सकता है. फोन चार्ज करने के लिए अब केवल और केवल धूप की जरूरत है. दरअसल, बाजार में (ऑनलाइन और ऑफलाइन) इन दिनों सोलर मोबाइल चार्जर आ चुके हैं. आपको केवल इस चार्ज में धूप में रखना है और अपने फोन को कनेक्ट करना है. देखते ही देखते आपके स्मार्टफोन की बैटरी फुल हो जाएगी. यह चार्जर उन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसी क्रांति से कम नहीं होगा, जहां दिन में कई-कई घंटों तक बिजली बाधित रहती है या फिर किसी आपदा की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है.

खास बात यह है कि सोलर मोबाइल चार्जर बिजली से चलने वाले चार्जर के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं. इसके अलावा ये चार्जर उन लोगों के लिए आदर्श हैं, जो अक्सर एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहते हैं. अमेज़न पर यह चार्जर केवल 330 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी ये चार्जर खरीद सकते हैं. इनके रेट्स में कुछ बदलाव संभव है.

कई बार ऐसा होता है कि यात्रा करते वक्त लोगों को कई ऐसी जगह से गुजरना पड़ता है, जहां बिजली की व्यवस्था कम होती है. कई बार बिजली तो होती है परंतु चार्जर के लिए सॉकेट नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में मोबाइल सोलर चार्जर किसी भी इमरजेंसी किट का एक अनिवार्य हिस्सा बन सकते हैं. इनको कैरी करना काफी आसान होता है. इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं.

(Image – Amazon)

Solar Mobile Charger की मदद से आप फ्री में अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं. आपको इसके लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही जनरेटर या इनवर्टर की कोई जरूरत पड़ेगी. ऐसे में सोलर चार्जर आपके बिजली के बिल में कटौती कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 443 रुपये में खरीदें यह LED लैंप, बिजली के बिल में होगी कटौती, घर के हर कोने में होगी फिट

क्या है सोलर चार्जर?
सोलर चार्जर सोलर एनर्जी से चलता है. अगर आपके घर पर बिजली की व्यवस्था नहीं है या फिर बिजली कम आती है, तो आप सोलर चार्जर की मदद से मुफ्त में अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.

(Image – Amazon)

कुछ घंटों में फोन फुल कर देगा चार्ज
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि सोलर चार्जर से मोबाइल फोन कैसे चार्ज होता है? बता दें कि मोबाइल को चार्ज करने के लिए सोलर चार्जर को आपको बस अपने छत या अपने घर के बाहर रख देना होगा और दिन के समय में जैसे ही धूप निकलेगी वह आपका फोन चार्ज करना शुरू कर देगा. और कुछ ही घंटों में आपका मोबाइल फुल चार्ज हो जाएगा.

Tags: Mobile, Smartphone, Solar system, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें