ChatGPT OpenAI का चैटबॉट है
नई दिल्ली. OpenAI ने ChatGPT के लिए एक प्रोफेशनल प्लान ऑफर करना शुरू किया है. इस प्लान की कीमत एक महीने के लिए करीब $42 (लगभग 3,400 रुपये) रखी गई है. हालांकि, इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
इस महीने की शुरुआत में लिस्ट किए गए एडवांस फीचर्स के साथ OpenAI ने प्रोफेशनल अकाउंट के लिए एक वेटलिस्ट को जरूर शेयर किया था. हालांकि, इस पोस्ट में पेमेंट को लेकर कई बात नहीं कही गई थी. लेकिन, कंपनी ने कहा था कि वो ChatGPT को मोनेटाइज करने के बारे में सोच रही है.
एक हफ्ते पहले OpenAI ने एक अनाउंसमेंट में लिखा था कि हम ChatGPT को मोनेटाइज करने के बारे में सोच रहे हैं. हमारा लक्ष्य सर्विस को लगातार बेहतर बनाना और मेनटेन करना है और मोनेटाइजेशन एक तरीका है जिससे हम ये सुनिश्चित कर सकते हैं. हम कुछ लोगों से अर्ली फीडबैड के लिए 15 मिनट बात करना चाहते हैं. अगर आप बात करने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस फॉर्म को भर दें.
Working on a professional version of ChatGPT; will offer higher limits & faster performance. If interested, please join our waitlist here: https://t.co/Eh87OViRie
— Greg Brockman (@gdb) January 11, 2023
कंपनी के को-फाउंडर ने किया था ट्वीट
OpenAI के प्रेसिडेंट और को-फाउंडर Greg Brockman ने 11 जनवरी को किए अपने एक ट्वीट में लिखा था कि हम ChatGPT के एक प्रोफेशनल वर्जन पर काम कर रहे हैं. इसमें हायर लिमिट्स और फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगा. साथ ही इस ट्वीट में वेटलिस्ट का एक लिंक भी दिया गया था.
Linas Belinas के एक लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, OpenAI द्वारा एक महीने के लिए $42 (लगभग 3,400 रुपये) में प्रीमियम प्लान दिखाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लान में यूजर्स को नो डाउनटाइम, फास्ट रिस्पॉन्स टाइम और फर्स्ट एक्सेस जैसे एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, इस पोस्ट में यूजर ने ये नहीं बताया है कि क्या वे इसके लिए साइन अप कर पाए.
हालांकि, बाद में एक-दो और ट्विटर यूजर्स ने प्रीमियम प्लान को यूज कर पाने की जानकारी दी है. लेकिन, अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हो सकता है कि ये कीमत टेस्ट का पार्ट हो. या इसे बाद में मास रोलआउट किया जाएगा. फिलहाल इसका फ्री वर्जन काम कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apps, Artificial Intelligence, Tech news, Tech news hindi