वॉट्सऐप की तरह अब जीमेल से ईमेल करने के बाद रीड हुआ है या नहीं इसे चेक कर सकते हैं. , image-canva
नई दिल्ली: ईमेल भेजने के लिए ज्यादातर लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं. इससे किसी को भी ईमेल भेजना बहुत आसान है. जिस तरह से लोग वॉट्सऐप पर चैटिंग करते समय तस्वीरें और वीडियो भेजने के बाद इंतजार करते हैं कि वह सीन हुआ है या नहीं. इसी प्रकार से अब जीमेल में भी ईमेल भेजने के बाद बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि वह ईमेल रीड हुआ है या नहीं. इसे लैपटॉप या पीसी में कर पाना बहुत आसान है.
इसके लिए सबसे पहले पीसी में एक क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद ही आप यह चेक कर पाएंगे कि ईमेल सीन या रीड हुआ है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Amazon क्विज़ हुआ लाइव, घर बैठे आज जीत सकते हैं 2,500 रुपये; आसान है तरीका
पीसी में डाउनलोड करें ये क्रोम एक्सटेंशन
आमतौर पर किसी को भी ईमेल भेजने के बाद लोग रिप्लाई मिलने तक इंतजार करते हैं. जब तक जवाब नहीं मिले तब तक लोग कंफ्यूज रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर कोई ऑफिशियल काम हो तो लोग इसे भेजने के बाद कॉल या मैसेज के जरिए उनसे पूछ कर यह कंफर्म करते हैं कि उन्हें ईमेल प्राप्त हुआ है या नहीं. वहीं अगर आप पीसी यूजर हैं और तो आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल क्रोम ब्राउजर में Email Tractor For Gmail, Mail Merge-Mailtrack यह एक्सटेंशन डाउनलोड कर लें.
ईमेल ट्रैकर को ऐसे करें इनेबल
1. ईमेल ट्रैकर का इस्तेमाल केवल पीसी यूजर ही कर सकते हैं.
2. Email Tractor For Gmail क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद इसमें जीमेल को लॉग इन करें.
3. इसके लिए क्रोम एक्सटेंशन में सबसे पहले जीमेल सर्च करें.
4. यहां आपको तीन विकल्प देखने को मिलेंगे. इनमें से साइन अप फोर फ्री के ऊपर क्लिक करें.
5. इस एक्सटेंशन में ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
6. इसे हमेशा के लिए लॉग इन करने के बाद ही ईमेल साइन हुआ है या नहीं इसे चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Android स्मार्टफोन में गेमिंग का मजा बढ़ा देंगे ये ऐप्स, यहां देखें लिस्ट
ऐसे चेक करें ईमेल रीड हुआ है या नहीं
1. क्रोम एक्सटेंशन में जीमेल आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के बाद अब किसी को भी ईमेल भेजें.
2. इसके बाद राइट साइड में आप ऊपर की तरफ वॉट्सऐप की तरह दो टिक देख सकते हैं.
3. अगर दोनों टिक ब्लू हो तो समझ जाएं की ईमेल सेंड होने के बाद सीन हो चुका है.
4. वहीं अगर केवल दो टिक हो इसका मतलब सेंड होने के बावजूद भी सीन नहीं किया गया है.
5. क्रोम एक्सटेंशन से ईमेल आईडी लॉग आउट करने के बाद इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gmail, Google, Google apps, Google chrome, Tech news, Tech News in hindi