सरकार के 59 चीनी ऐप पर बैन लगाने की वजह से भारत में बने ऐप्स की लॉटरी निकल गई है. भारतीय लोगों में बेहद पॉपुलर ऐप Tiktok पर बैन लगने के बाद लोग चिंगारी ऐप को डाउनलोड करने लगे. इस ऐप के डाउनलोडिंग में अचानक इतना बड़ा इजाफा देखने को मिला कि हर घंटे इसे 1 लाख लोगों ने डाउनलोड किया. चिंगारी ऐप के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने कहा कि इसकी हर घंटे करीब 1 लाख बार चिंगारी ऐप की डाउनलोडिंग हो रही है.
लोगों द्वारा अचानक इतने बड़े पैमाने पर ऐप की डाउनलोडिंग किए जाने से चिंगारी ऐप का सर्वर मंगलवार को डाउन हो गया था. इसके बाद घोष ने ट्वीट करके लोगों से थोड़ा संयम रखने की अपील की है. शॉर्ट वीडियो मेकिंग सेगमेंट में लीडिंग टिकटॉक जैसे चीनी ऐप के विकल्प के रूप में चिंगारी ऐप को पिछले कुछ दिनों से लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स और लोकप्रियता मिली है. टिकटॉक का भारतीय विकल्प के रूप मे चिंगारी ऐप को छत्तीसगढ़, उड़ीसा और कर्नाटक के डेवलपर्स ने मिल कर बनाया है.
(ये भी पढ़ें- Redmi के 5020mAh बैटरी, 64 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाले धांसू फोन की सेल आज, ये हैं ऑफर्स)
उन्हें इस ऐप को बनाने के लिए करीब 2 साल का समय लगा. इस ऐप को भारतीय लोगों की जरूरत और रुचि को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ऐसा चिंगारी के चीफ ऑफ प्रोडक्ट सुमित घोष ने इसके पहले बताया था. ये ऐप नवंबर 2018 से गुगल प्ले पर अधिकृत रूप से उपलब्ध था जिसे चीनी सामानों और सेवाओं के विरोध के चलते अब बड़ा फायदा होता दिख रहा है. उस समय ऐप सिर्फ 1 लाख बार डाउनलोड हुई थी, और टिकटॉक बैन होने के बाद ये इसका डाउनलोड 1 करोड़ पहुंच गया.
(ये भी पढ़ें- OnePlus के सबसे सस्ते वाले स्मार्टफोन का नाम हुआ कंफर्म आज से शुरू होगी प्री-बुकिंग)
द प्रिंट से की गई बातचीत में घोष ने बताया चिंगारी को 30 जून को शाम 5 बजे से 9 बजे के बीच हर घंटे 6 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है.
इस चिंगारी ऐप से यूज़र शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. ऐप में शानदार फीचर के साथ भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट है. इसके अलावा Chingari ऐप में ट्रेडिंग न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज, मजेदार वीडियो, लव स्टेटस, वीडियों सॉन्ग जैसे कई फीचर्स हैं. चिंगारी पर शेयर किये गये पोस्ट पर लाइक, कमेंट किया जा सकता है और इसे शेयर भी किया जा सकता है. वाट्सऐप पर शेयर करने के लिए अलग विकल्प होता है. किसी यूजर्स को फॉलो करना है तो उसका विकल्प भी इसमें दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news hindi, TikTok, TikTok Video
FIRST PUBLISHED : July 01, 2020, 14:45 IST