होम /न्यूज /तकनीक /रेडमी की Clearance Sale शुरू, बेहद सस्ते मिल रहे हैं पुराने स्मार्टफोन, जानिए पूरी डिटेल

रेडमी की Clearance Sale शुरू, बेहद सस्ते मिल रहे हैं पुराने स्मार्टफोन, जानिए पूरी डिटेल

रेडमी की Clearance Sale शुरू

रेडमी की Clearance Sale शुरू

रेडमी ने भारत में स्मार्टफोन क्लीयरेंस सेल शुरू कर दी है. सेल से ग्राहक कुछ पुराने एंट्री-लेवल फोन को 5,000 रुपये से कम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रेडमी ने भारत में चुपचाप स्मार्टफोन क्लीयरेंस सेल शुरू कर दी है.
सेल में कंपनी अपने 3-4 साल से पुराने फोन बेच रही है.
सेल में पुराने एंट्री-लेवल फोन को 5,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं.

नई दिल्ली. रेडमी ने भारत में स्मार्टफोन क्लीयरेंस सेल शुरू कर दी है. सेल में कपंनी पुराने Redmi फोन्स को कम कीमत कीमत पर पेश कर रही है. सेल से ग्राहक कुछ पुराने एंट्री-लेवल फोन को 5,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आप भी अपने फीचर फोन से स्मार्टफोन पर अपग्रेड करना चाहते हैं, तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि Redmi Clearance सेल में कई Redmi फोन उपलब्ध हैं, जो 3-4 साल से पुराने हैं. सेल से आप Redmi Note 3 जैसे फोन से लेकर Redmi Note 10 तक किसी भी डिवाइस को घर ले जा सकते हैं.

गौरतलब है कि Note 10 सीरीज को छोड़कर कंपनी सेल में मौजूद किसी भी फोन पर किसी भी तरह की वारंटी या असिस्टेंट प्रदान नहीं करती है. अगर आप के पास कुछ एकस्ट्रा कैश है और आप कुछ पुराने मॉडल का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो आप इन डिवाइसों को खरीद सकते हैं. सभी फोन आधिकारिक Redmi पैकेजिंग के साथ आएंगे.

उल्लेखनीय है कि रेडमी स्मार्टफोन Clearance Sale से स्मार्टफोन्स खरीदते समय हो सकता है कि कुछ फोन उपलब्ध न हों, क्योंकि चुनिंदा मॉडलों के लिए स्टॉक सीमित हो सकते हैं. हालांकि, सेल में Redmi 6A, Redmi Note 10 और Redmi K-Series डिवाइस जैसे मॉडल आसानी से उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 सीरीज़ के तीन फोन जल्द देंगे दस्तक, लीक हुए मॉडल नंबर और कई खासियत

सेल में उपलब्ध हैं ये फोन्स
रेडमी Clearance Sale सेल से ग्राहक रेडमी 6ए फोन को 3,999 रुपये, रेडमी 5ए को 4,499 रुपये, रेडमी 5 को 4,499 रुपये, रेडमी 4 को 4,499 रुपये, रेडमी 6 प्रो 4,499 रुपये, रेडमी 8ए 4,499 रुपये, रेडमी 7ए 4,499 रुपये और रेडमी 7 को 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें-3 नवंबर को लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5जी फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

सेल में उपलब्ध रेडमी नोट फोन्स
सेल में ग्राहक रेडमी नोट 4 को 4,999 रुपये, रेडमी नोट 3 को 4,999 रुपये, रेडमी Y2 4,999 रुपये, रेडमी Y1 लाइट 4,999 रुपये, रेडमी 8ए डुअल 5,499 रुपये, रेडमी Y3 फोन 5,999 रुपये, रेडमी 6 फोन 5,999 रुपये, रेडमी नोट 7 प्रो 5,999 रुपये, रेडमी नोट 7 5,999 रुपये, रेडमी नोट 8 को 6,499 रुपये, रेडमी नोट 7S 6,999 रुपये, रेडमी 8 6,999 रुपये, रेडमी नोट 9 7,499 रुपये, रेडमी नोट 5 प्रो 7,999 रुपये और रेडमी Y1 स्मार्टफोन 8,999 रुपये में उपलब्ध है.

सस्ते में खरीदें प्रो मॉडल
इसके अलावा सेल से आप रेडमी नोट 6 प्रो 10,999 रुपये, रेडमी नोट 10 10,999 रुपये, रेडमी नोट 9 प्रो 10,999 रुपये, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 11,999 रुपये, रेडमी नोट 8 प्रो 12,999 रुपये, रेडमी K20 14,999 रुपये और रेडमी K20 प्रो को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Tags: Redmi, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें