Photo Credit: (AP)
नई दिल्ली. पुर्तगाल के पॉपुलर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के फैन पूरी दुनिया में है. जो लोग फुटबॉल में रुचि नहीं रखते हैं वह भी रोनाल्डो के नाम को काफी अच्छे से जानते हैं. भारत में भी रोनाल्डो का काफी क्रेज है, और प्लेयर को खूब फॉलो किया जाता है. इसी बीच रोनाल्डो की एक फोटो सामने आई है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि फुटबॉलर कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं.
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर सिना डिजिटल द्वारा एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसे देख कर कहा जा रहा है कि रोनाल्डो हुवावे का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, और ये फोन हुवावे मेट RS पोर्शे डिज़ाइन एडिशन है.
हालांकि ये पता चला है कि वीबो की ये फोटो 2021 की है, और कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फोन में दिखाई दे रहा फोन हुवावे का नहीं है.
इसके अलावा कई लोगों का ये भी दावा है कि रोनाल्डो 8 मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, और ऐसा हो सकता है कि हुवावे मॉडल को वह नेविगेशन के लिए यूज़ करते हों. बता दें कि जो फोटो सामने आई है, उसमें रोनाल्डो पोर्शे कार में बैठे दिख रहे हैं, और उनके सामने होल्डर में एक फोन लगा हुआ है.
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रोनाल्डो को पोर्शे से कितना प्यार है, लेकिन ये कंफर्म नहीं है कि जो फोन फोटो में दिखाई दे रहा है, फुटबॉलर उसी का इस्तेमाल करते हैं.
2018 में आया था हुवावे का Mate RS Edition
बता दें कि Mate RS पोर्शे डिज़ाइन एडिशन को 2018 में पोर्शे स्पोर्ट्स कार की 70वीं एनिवर्सरी पर लॉन्च किया गया है. इसी समय Porsche 911nGT 3 RS भी पेश की गई थी. हुवावे ने पोर्शे के साथ पार्टनरशिप की थी और एनिवर्सरी हुवावे मेट RS को जारी किया था जिसे कार के लिए कस्टमाइज किया गया था. इसलिए यह संभव है कि पोर्शे ने कार की खरीद के पैकेज के हिस्से के रूप में कस्टमाइज़ हुवावे मेट RS भी ऑफर किया हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cristiano Ronaldo, Mobile Phone, Tech news
पति जय मेहता संग कियारा-सिद्धार्थ को आशीर्वाद देने पहुंचीं जूही चावला, वायरल हो रही फोटो, इतने बजे होंगे फेरे
Bride Groom News: नई नवेली दुल्हन को घर के बजाय कॉलेज लेकर पहुंचा दूल्हा, ड्रेस कोड बना अड़चन, फिर...
कौन है साउथ की वो हसीना? जिस पर शादीशुदा होकर भी आया आमिर खान के भांजे का दिल, झेल चुकीं ये विवाद