ऐपल
नई दिल्ली. अपने आकर्षक डिजाइन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के कारण ऐपल के प्रोडक्ट्स लंबे समय से मार्केट में बने हुए हैं. ऐपल के प्रोडक्ट, जैसे कि iPod, iPad, iMac, और iPhone, को अक्सर हाई क्वालिटी और आकर्षक डिजाइन के लिए जाना जाता है. यह डिवाइस एक स्टेट्स सिंबल के रूप में देखे जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐपल के इन प्रोडक्ट्स के नाम ‘i’ से क्यो शुरू होते हैं?
हम में से कई लोगों ने सोचा होगा कि ‘i’ का मतलब इंटेलिजेंट या इंटरनेट होगा, क्योंकि iMac, iPhone, iPod, iPad जैसे कई इंटरनेट-एनेबल स्मार्ट डिवाइसों नाम i से ही शुरू होता है. अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर iPhone से लेकर iPod तक ऐपल के प्रोडक्ट का नाम ‘i’से क्यों शुरू होता है और इसका मतलब क्या होता है?
यह होता है मतलब
दरअसल, ऐपल के प्रोडक्ट्स का ‘i’एक नहीं बल्कि पांच शब्दों इंगित करता है. रीडर्स डाइजेस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मतलब है ‘इंटरनेट, इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्शन, इंफॉर्मेशन एंड इंस्पायर’ है.
हाल ही में स्टीव जॉब्स ने कहा कि ‘I’ का मतलब ‘इंटरनेट, इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्शन, इंफॉर्मेशन, और इंस्पायर’ है. “उन्होंने इसे ‘I’ को एक पर्सनल प्रोनाउन और शिक्षा के उद्देश्यों के लिए ‘इंस्ट्रक्सन’ के रूप में संदर्भित करने का भी संकेत दिया.
कोई आधिकारिक अर्थ नहीं
जॉब्स ने मूल रूप से जोर दिया कि तकनीकी रूप से ‘i’ का कोई आधिकारिक अर्थ नहीं था. यह अपने कर्मचारियों और ग्राहकों को कंपनी के वैल्यू और सिद्धांतों को सिखाने के लिए सिर्फ एक ‘personal pronoun’ और ‘Instruction’ था.
2014 में हुआ बदलाव
हालांकि, 2014 में Apple के तत्काल सीईओ टिम कुक ने ऐपल वॉच पेश की, तो कंपनी ने प्रोडक्ट्स के नाम से ‘i’हटना शुरू कर दिया और फिर ऐपल ने AirPods, फिर AirTags जैसे नाम के साथ प्रोडक्ट पेश किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech News in hindi
UPSC Story : गूगल की अच्छी खासी जॉब छोड़ की UPSC की तैयारी, बिना कोचिंग बने IAS टॉपर, हासिल की नंबर 1 रैंक
शेयर बाजार के टॉप इन्वेस्टर्स, हर्षद मेहता के जमाने से छाप रहे हैं नोट! बाजार में चलता है सिक्का
पिता का रिश्ता बिहार से तो मां का यूपी से, बेटा बना दूसरे देश का क्रिकेट कप्तान, थक जाएंगे रिकॉर्ड गिनते-गिनते