दिवाली पर फोटो क्लिक करने की ट्रिक. (Photo: Afreen/News18 Hindi)
दिवाली आज देशभर पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. दिवाली पर सबसे ज़्यादा क्रेज नए-नए पकवान, पटाखों और नए कपड़ों का होता है, और आज के दौर पर में जब फोन हर समय हाथ में होता है तो लगातार फोटो भी क्लिक होती रहती हैं. चाहे रंगोली की फोटो क्लिक करनी हो, या दोस्तों के साथ सेल्फी लेने की या फिर पटाखे फोड़ते हुए वीडियो बनाने की. किसी भी त्योहार में फोटो क्लिक करना तो बहुत ज़रूरी सा लगता है. ऐसे में बेस्ट फोटो पाने के लिए हम कई सारी फोटो खींचते हैं. तो अगर आप भी इस दिवाली बेस्ट फोटो या वीडियो चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स के बारे में….
Night Mode: नाइट मोड को डिज़ाइन ही इसलिए किया गया है ताकि कम लाइट में बिना फ्लैश के बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सके. दीया, पटाखे जैसे दिवाली शॉट्स को कैप्चर करने के लिए नाइट मोड का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है. इससे ऑटोमैटिकली शटर स्पीड कम हो जाती है, जिससे ज़्यादा लाइट कैप्चर होती है.
(ये भी पढ़ें- JioFiber Diwali ऑफर: 6,500 रुपये का बेनिफिट और साथ में JioFiber सेट टॉप बॉक्स फ्री)
Zoom करने से बचें: कभी भी किसी चीज़ की फोटो क्लिक करते हुए ज़्यादा Zoom ना करें. ऐसा करने पर फोटो का रेजोलूशन खराब हो जाता है और पिक्चर क्वालिटी खराब होती है.
Video के लिए: फायरवर्क यानी कि जलते हुए पटाखों को कैप्चर करना चाहते हैं तो स्लो-मो (Slow-mo) मोड का इस्तेमाल करें. ये देखने में काफी यूनीक और खूबसूरत लगता है.
Landscape: दीवाली पर फोटोज़ को लैंडस्केप मोड में क्लिक करें, जिससे फ्रेम में ज़्यादा चीज़े कवर हो जाती हैं. फोटो क्लिक करते हुए बैकग्राउंड में दिया, लाइट जैसे प्रॉप का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी फोटोज़ को फेस्टिव लुक मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- 5G: इन तरीकों से आपके फोन में मिलेगा 5G नेटवर्क, ये 2 गलतियां पड़ सकती है भारी…)
Group Photo:ग्रुप फोटो के लिए सेमिसर्कल में खड़े होने पर फोटो परफेक्ट आती है.
Tripod: अपने फोन से स्टेबल शॉट लेने के लिए ट्रायपॉड का इस्तेमाल करें. अगर लाइट की फोटो क्लिक कर रहे हैं तो सेल्फ-टाइमर या ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें ताकि फोटो शेक ना हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diwali, Diwali festival, Tech news
PHOTOS: अमेरिका में रिकॉर्डतोड़ ठंड से हालात खराब, -78 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, कई जगह बिजली गुल
Photos: ₹7 लाख तक का टैक्स गणित समझ लिया? अब बिलकुल सरल तरीके से जानिए उससे ज्यादा वेतन पर कितना देना है कर
हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे