इन्वर्टर में किस बैटरी का करें इस्तेमाल? (Photo Credit Canva)
नई दिल्ली. ठंड के जाने के बाद अब गर्मी ने भारत के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे दी है. गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बिजली जाने की होती है. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी शॉर्टेज की समस्या भी बढ़ जाती है. इससे निपटने के लिए लोग इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं. इन्वर्टर बिजली जाने पर दौरान के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स को पावर सप्लाई करता हैं. अगर आपके घर में भी इन्वर्टर का इस्तेमाल होता है, तो आपको पता ही होगा कि इन्वर्टर की बैटरी कितनी अहम होती है?
बता दें कि बैटरी इन्वर्टर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, इन्वर्टर की परफोर्मेंस और लाइफ काफी हद तक उसकी बैटरी पर निर्भर करती है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने इन्वर्टर के लिए सही बैटरी चुनें. बता दें कि इन्वर्टर की बैटरी तीन प्रकार की होती है. इनमें लीड एसिड बैटरी, मैनटेनेंस फ्री बैटरी और टूब्यूलर बैटरी शामिल हैं.
लीड एसिड बैटरी
लीड एसिड बैटरी सबसे आम इन्वर्टर बैटरी हैं. यह बैटरी रिचार्जेबल होती है और बड़ी मात्रा में करंट जनरेट करती है. इसका वजन काफी हल्का होता है और यह सबसे किफायती होती हैं. यह आमतौर पर 3-4 साल तक चलती हैं, लेकिन इन्हें नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है. इसके इलेक्ट्रोलाइट लेवल और टॉपिंग की नियमित रूप से जांच की जरूरत होती है. यह चार्जिंग और डिस्चार्जिंग के दौरान हानिकारक गैसें भी छोड़ती है. इसलिए इसे घर में एक अच्छी हवादार जगह पर लगाया जाना चाहिए.
मैनटेनेंस फ्री बैटरी
मैनटेनेंस फ्री बैटरी सील्ड लेड एसिड बैटरियां होती हैं, जिन्हें इलेक्ट्रोलाइट स्तर की जांच और टॉपिंग की आवश्यकता नहीं होती है. यह बैटरी सामान्य लीड एसिड बैटरी की तुलना में अधिक सुरक्षित होती हैं, लेकिन यह सामान्य लीड एसिड बैटरी की तुलना में महंगे होती हैं और उनका जीवन छोटा होता है.
ट्यूबलर बैटरी
ट्यूबलर बैटरी सबसे लोकप्रिय और कुशल इन्वर्टर बैटरी हैं. उनके पास एक जटिल डिजाइन, ज्यादा एफिशियंसी, लंबा लाइप होती है. यह बाकी बैटरियों के मुकाबले काफी महंगी होती है.
गौरतलब है कि अगर आप इंवर्टर के बेहतर परफोर्मेंस चाहते हैं, तो आपको बाजार में मिलने वाली लोकल बैटरियों से सावधान रहना होगा. लोग आमतौर पर ब्रांडेड इन्वर्टर के साथ लॉकल बैटरी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह एक अच्छा कॉम्बो नहीं है. लोकल बैटरियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
.
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन