65% तक बिजली बचाएगा पंखा,
नई दिल्ली. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और लोगों ने अपने घरों में पंखे का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा कुछ लोग बाजार में नया पंखा खरीदने भी जा रहे हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए एक नए फैन की तलाश में हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपको चिलचिलाती गर्मी से बचाएगा, बल्कि आपके पैसे भी बचाएगा. इसको इस्तेमाल कर करे आप 65% तक बिजली की बचत कर सकते हैं. इस फैन को Atomberg ने पेश किया है.
बता दें कि Atomberg Ikano 1200mm BLDC मोटर 5 स्टार रेटेड सीलिंग फैन रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. कंपनी फैन पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है. इसकी कीमत 4,349 रुपये है, लेकिन अमेजन से आप इसे 28 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद इसकी कीमत महज 3,120 रुपये रह जाती है.
Ikano 1200mm BLDC फैन के फीचर्स
यह हाई स्पीड बीएलडीसी सीलिंग फैन बिजली की बचत करता है. एटमबर्ग इकानो 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है. यह हाई-स्पीड फैन एडवांस AtomSENSE एल्गोरिथ्म और 230 CMM की एयरफ्लो रेट के साथ 365 RPM प्रदान करता है. इसकी सुपर-कुशल BLDC मोटर केवल 28 वाट बिजली की खपत करती है, जिससे 65% तक बिजली की बचत होती है. यह पंखा घरों और कार्यालयों दोनों के लिए आदर्श है.
सीलिंग फैन के साथ रिमोट कंट्रोल
इकानो फैन को आप आसानी से यूज कर सकें. इसलिए यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. इसकी मदद से आप पंखे की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके बूस्ट मोड, टाइमर या स्लीप मोड जैसी इसकी अनूठे फीचर्स को एक्टिव कर सकते हैं. इसका रिमोट 20 फीट तक की दूरी से काम करता है.
LED लाइट
Ikano सीलिंग फैन में एलईडी लाइट भी मिलती है, जो इसे आधुनिक स्टाइल देती है औरयह आपके कमरे की सुंदरता को बढ़ाती है. Ikano सीलिंग फैन 140V-285V के बीच वोल्टेज उतार-चढ़ाव के दौरान स्पीड में बिना किसी गिरावट के साथ चलता है. यह सामान्य फैन की तुलना में इन्वर्टर बैटरी पर 3 गुना अधिक चलता है, जिससे आप बिजली आउटेज के दौरान भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.
.
Tags: Save Money, Tech news, Tech News in hindi, Technology
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!