2 मिनट में साफ होगी जली हुई प्रेस
Cleaning Spots from Iron : कई बार ऐसा होता है जब आप अपने कपड़ों पर प्रेस कर रहे होते हैं तो प्रेस का तापमान ज्यादा होने से कपड़े जल जाते हैं और प्रेस के साथ चिपक जाते हैं. ऐसे में आयरन (प्रेस) पर निशान भी पड़ जाते हैं. कपड़े जल जाने के कारण प्रेस काली हो जाती हैं. ऐसे में जब तक आप प्रेस पूरी तरह से साफ नहीं कर लेते, तब तक उसे किसी दूसरे कपड़ों पर यूज नहीं कर सकते हैं. नहीं, तो आपके दूसरे कपड़े भी उससे चिपक जाएंगे. तो बेहतर है कि प्रेस को अच्छे से साफ कर लें.
लोग अपने अन्य कपड़ों को बचाने के लिए आप प्रेस को जमकर साफ करते हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह साफ नहीं हो पाती है. अगर आपकी प्रेस से भी कपड़े चिपकते हैं और आप समस्या को दूर करने के लिए सभी उपाय कर चुके हैं, लेकिन उसे साफ नहीं कर पाए हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप 2 मिनट में अपनी प्रेस को आईने की तरह साफ कर चमका सकते हैं.
पैरासिटामोल का करें इस्तेमाल
अगर आपकी प्रेस में चिपके कपड़े छूट नहीं रहे हैं तो आप उसे पहले थोड़ा गर्म कर ले. जैसे ही प्रेस गर्म हो जाए तो स्विच ऑफ कर दें. फिर उसमें पैरासिटामोल की गोली को रगड़ दें. पैरासिटामोल की गोली को एकदम किनारे से पकड़ें और सावधानीपूर्वक रगड़ें, ताकि आपकी उंगली प्रेस में ना छू पाए. जब आप गोली को रगड़ते हैं तो प्रेस पर चिपका हुआ कपड़ा धीरे-धीरे पिघलने लगता है. जब ये पिघलने लगे तो एक दूसरे कपड़े से साफ कर लें. बस, आपका काम हो जाएगा.
बेकिंग सोडा भी कर सकते हैं इस्तेमाल
इसके अलावा आप अपनी जली हुई प्रेस को साफ करना चाह रहे हैं तो इसमें बेकिंग सोडा का भी प्रयोग कर सकते हैं. एक कटोरी बेकिंग सोडा लें और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को प्रेस के जले हुए भाग पर लगाएं और फिर कपड़े से रगड़ें. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि प्रेस में चिपका कपड़ा निकलने लगेगा. यदि प्रेस में स्टीम के लिए छोटे-छोटे छेद बने हैं, तो ध्यान रखें बेकिंग सोडा उसमें न जा पाए.
विनेगर से छूट जाएगा चिपका कपड़ा
एक छोटा तौलिया लें और उसे विनेगर से गिला कर लें. फिर उस तौलिये को प्रेस के ऊपर रख दें. आधे घंटे बाद हल्के-हल्के हाथों से प्रेस को रगड़े, जला हुआ हिस्सा धीरे-धीरे साफ हो जाएगा.
नमक करें सफाई
अगर आपकी प्रेस काली हो गई है, तो अब आप उसे नमक से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप एक सूती तौलिये के ऊपर एक चम्मच नमक छिड़कें और फिर आयरन को तेज कर लें, लेकिन स्टीम को बंद कर दें. आयरन को इस कपड़े के ऊपर रखकर रगड़ें.
.
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज