होम /न्यूज /तकनीक /5 अनोखे ऑपरेटिंग सिस्टम, Nokia से लेकर Samsung तक करते हैं इनका इस्तेमाल, गारंटी से नहीं सुना होगा इनका नाम

5 अनोखे ऑपरेटिंग सिस्टम, Nokia से लेकर Samsung तक करते हैं इनका इस्तेमाल, गारंटी से नहीं सुना होगा इनका नाम

फीचर फोन में यूज होते हैं अनोखे ऑपरेटिंग सिस्टम

फीचर फोन में यूज होते हैं अनोखे ऑपरेटिंग सिस्टम

दशकों से फीचर फोन का इस्तेमाल हो रहा है. आप सभी ने इन्हे कभी न कभी देखा ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फोन्स मे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डंब फोन का इस्तेमाल दशकों से हो रहा है.
ये फोन अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.
इन्हें फीचर फोन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

नई दिल्ली. छोटे फीचर फोन ऐसे मोबाइल डिवाइस होते हैं जिनमें स्मार्टफोन की तुलना में कम क्षमता होती है. इन फीचर फोन को ‘डंब फोन’ भी कहा जाता है. लोग दशकों से इन फोन का इस्तेमाव कर रहे हैं. ये आमतौर पर हल्के और हार्डवेयर-अनुकूलित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. यह ओपरेटिंग सिस्टम Nokia से लेकर Samsung तक के फोन में इस्तेमाल किए जाते हैं. आधुनिक स्मार्टफोन की तुलना में ये फोन मुख्य रूप से कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए हैं. फीचर फोन आमतौर पर अलग-अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी क्षमताओं और फीचर्स का सेट होता है.

ऐसे में साल उठता है कि जिन फोन का इस्तेमाल सालों से हो रहा है. क्या आपको इन फोन्स में इस्तेमाल होने वाले ओपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता है. अगर नहीं, तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.

KaiOS
KaiOS Linux पर बेस्ड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे फीचर फोन और स्मार्ट फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया है. यह 4जी/एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस और अन्य आधुनिक मोबाइल सुविधाओं का समर्थन करता है, और यह कुछ बुनियादी स्मार्टफोन जैसे ऐप जैसे वॉट्सऐप, गूगल असिस्टेंट और यूट्यूब चला सकता है. KaiOS का उपयोग Nokia, Alcatel, Tecno और Jio सहित कई फोन निर्माताओं द्वारा किया जाता है.

Series 30+
सीरीज 30+ नोकिया का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसे सीमित मेमोरी और प्रोसेसिंग पावर वाले लो-एंड डिवाइसेस के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह मैसेजिंग, ईमेल, वेब ब्राउजिंग और मल्टीमीडिया प्लेबैक जैसी बुनियादी सुविधाओं का समर्थन करता है. सीरीज 30+ का व्यापक रूप से विकासशील देशों में उपयोग किया जाता है, जहां नोकिया अभी भी एक मजबूत बाजार हिस्सेदारी बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें- अच्छे-अच्छे एंड्रॉयड फोन की छुट्टी कर देगा OnePlus का नया डिवाइस, फीचर्स लीक होते ही हर तरफ चर्चा शुरू

YunOS
YunOS अलीबाबा ग्रुप द्वारा विकसित एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉयड पर बेस्ड है और इसे लो-एंड स्मार्टफोन और फीचर फोन के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह चीन में लोकप्रिय है और वॉयस कमांड और क्लाउड स्टोरेज जैसी विभिन्न मोबाइल सुविधाओं का समर्थन करता है. YunOS का उपयोग कई फोन निर्माताओं द्वारा किया जाता है, जिनमें हायर, मीज़ू और जेडटीई शामिल हैं.

Mocor OS
मोकोर मीडियाटेक द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह एक ऐसी कंपनी है जो फीचर फोन के लिए मोबाइल प्रोसेसर बनाती है. यह लो-एंड डिवाइसों के लिए डिज़ाइन किया गया है और मैसेजिंग, मल्टीमीडिया प्लेबैक और बुनियादी इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं का सपोर्ट करता है. चीन और अन्य एशियाई देशों में फोन निर्माताओं द्वारा Mocor का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है.

Tizen
एक ओपन-सोर्स, लिनक्स-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, वियरेबल और विशेष रूप से कुछ सैमसंग फीचर फोन सहित विभिन्न उपकरणों के लिए डिजाइन किया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम को Linux Foundation और Tizen Association द्वारा विकसित किया गया था, जो सैमसंग, Intel और Huawei सहित कई प्रौद्योगिकी कंपनियों से बना है.

Tags: Nokia, Samsung, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें