होम /न्यूज /तकनीक /टूथपेस्‍ट से चमकाएं इंडक्शन चूल्हा, होगा इतना साफ कि अपना चेहरा देख पाएंगे आप, टाइम लगेगा गिनकर 4 मिनट

टूथपेस्‍ट से चमकाएं इंडक्शन चूल्हा, होगा इतना साफ कि अपना चेहरा देख पाएंगे आप, टाइम लगेगा गिनकर 4 मिनट

घरेलू नुस्‍खे से चूल्‍हा इतना साफ होगा की आप पहचान नहीं पाएंगे.

घरेलू नुस्‍खे से चूल्‍हा इतना साफ होगा की आप पहचान नहीं पाएंगे.

How To Clean Induction Cooktop: इंडक्‍शन चूल्‍हे का चकाचक करने के लिए आपको बाजार से कुछ भी खरीदकर लाने की जरूरत नहीं हो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इंडक्‍शन कुकटॉप पर जमी गंदगी हटाना काफी मुश्किल होता है.
इसे पानी डालकर साफ नहीं किया जा सकता.
कुछ घरेलू चीजों से इस अच्‍छे से साफ किया जा सकता है.

नई दिल्‍ली. आजकल खाना पकाने के लिए इंडक्शन कुकटॉप (Induction Cooktop) का खूब उपयोग हो रहा है. बिजली से चलने वाला ये उपकरण जल्‍दी खाना बनाने में तो मदद करता ही है, इस पर भोजन बनाने में खर्चा भी कम होता है. यह काफी छोटा होता है और इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. इसकी इन्‍हीं खूबियों ने इंडक्‍शन कुकटॉप को रसाई का एक अहम गैजेट बना दिया है. लेकिन, एक समस्‍या जो इसे इस्‍तेमाल करने वालों को आती है, वो है इसकी साफ-सफाई.

बिजली से चलने वाला उपकरण होने की वजह इस पर पानी डालकर साफ नहीं किया जा सकता. अक्‍सर खाना या चाय आदि बनाते वक्‍त इस पर कुछ न कुछ गिर जाता है. अगर उसे तुरंत न हटाया जाए तो वह जम जाता है. गीले कपड़े से रगड़ने से यह साफ नहीं होता. लेकिन, आज हम आपको ऐसी तरकीब बताएंगे, जिससे आपके इंडक्‍शन कुकटॉप पर भले ही कुछ भी जमा हो, वह मिनटों में साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- फ्रिज के शोर से हो गए हैं परेशान, 5 तरीकों से करें समाधान, आज ही कर लें नोट

बाजार से नहीं लाना कुछ भी
हम जो सफाई की ट्रिक बताने जा रहे हैं उसमें इस्‍तेमाल होने वाली सभी चीजें आपके घर में ही मिल जाएंगी. आपको बाजार से कुछ भी खरीदकर नहीं लाना होगा. खास बात यह है कि आप हमारे बताए तरीके और चीजों से इसे साफ करेंगे तो इंडक्‍शन कुकटॉप के खराब होने का 1 फीसदी भी खतरा नहीं होगा.

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
इंडक्‍शन चूल्‍हे का चकाचक करने के लिए आपको बैकिंग सोडा, व्‍हाइट विनेग्‍र, टूथपेस्‍ट और नींबू को आवश्‍कता होगी. एक कटोरी में थोड़ा सा बैकिंग सोडा लें. उसमें उतना व्‍हाइट विनेगर डालें, जिससे में की बैकिंग सोडा घुल जाए. अब इसमें थोड़ा सा टूथपेस्‍ट भी मिला लें और आधा नींबू निचोड़ दें. टूथब्रश की सहायता से अच्‍छे से सब चीजों को मिला लें. अच्‍छी तरह मिलाने के बाद इसे टूथब्रश की सहायता से इंडक्‍शन चूल्‍हे के ऊपर अच्‍छी तरह लगाएं. सतह पर पूरी तरह फैलाकर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें.

ये भी पढ़ें-  फ्रिज नहीं, इस ‘अलमारी’ में रखें खाना, नहीं होगा बर्बाद, कई दिन बना रहेगा स्‍वाद, सेहत और जेब दोनों स्‍वस्‍थ

20 मिनट बाद नींबू से इंडक्‍शन चूल्‍हे की ऊपरी सतह को धीरे-धीरे रगड़ें. इंडक्‍शन कुकटॉप पर जमी गंदगी हटनी शुरू हो जाएगी. उतर चुकी गंदगी को कपड़े की सहायता से पोंछे. जो धब्‍बे बच गए हैं उन पर थोड़ा सफेद विनेग्‍र और डालें. एक स्‍क्रबर लें और हल्‍के हाथों से धब्‍बों पर उसे रगड़ें. पूरी सतह को कपड़े से पोंछें. आप देखेंगे कि आपका इंडक्‍शन चूल्‍हा चमकने लगा है.

पंखे को टूथब्रश से करें साफ
इंडक्‍शन कुकटॉप के पीछे पंखा लगा होता है. इसकी जाली पर भी गंदगी जमा हो जाती है. इसको टूथब्रश की सहायता से रगड़ कर हटाएं. ध्‍यान रखें यहां पर आपने जो मिश्रण बनाया है, वो नहीं लगाना है. इंडक्‍शन चूल्‍हे की तार पर आप टूथपेस्‍ट, विनेग्‍र और नींबू से तैयार घोल को लगाकर कपड़े से साफ कर सकते हैं.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें