होम /न्यूज /तकनीक /MCB, MCCB, ELCB और RCCB सभी इलेक्ट्रिक एप्लायंस को रखते हैं सेव, फिर क्या है इनमें अंतर? बटोर लीजिए सारा ज्ञान

MCB, MCCB, ELCB और RCCB सभी इलेक्ट्रिक एप्लायंस को रखते हैं सेव, फिर क्या है इनमें अंतर? बटोर लीजिए सारा ज्ञान

MCB, MCCB, ELCB और RCCB में क्या है अंतर?

MCB, MCCB, ELCB और RCCB में क्या है अंतर?

घरों में इलेक्ट्रिक एप्लायंस MCB का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, MCCB, ELCB और RCCB का उपयोग कंपनियों के अंदर किया जाता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ELCB और RCCB के नाम से बहुत कम ही लोग परिचित होंगे.
वहीं, MCB का नाम लगभग हर शख्स ने सुना होगा.
इनका इस्तेमाल वायरिंग को कंरट से बचाने के लिए किया जाता है.

नई दिल्ली. MCB का नाम लगभग सभी लोग जानते हैं. इसका इस्तेमाल घरों में इलेक्ट्रिक एप्लायंस और वायरिंग को हाई कंरट से बचाने के लिए किया जाता है, लेकिन MCCB, ELCB और RCCB के नाम से बहुत कम ही लोग परिचित होंगे क्योंकि इसका प्रयोग घरों मे नहीं बल्कि कंपनियों के अंदर किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इनमें ऐसा क्या है कि इनका इस्तेमाल घरों के लिए नहीं बल्कि, कंपनियों में किया जाता हैं. गौरतलब है कि इनका इस्तेमाल भले ही अलग-अलग जगहों  पर किया जाता हो, लेकिन .ह सभी इलेक्ट्रिक एप्लायंस को खराब होने से बचाते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर MCCB ,ELCB और RCCB का इस्तेमाल कंपनियों और MCB का इस्तेमाल घरों में क्यो जाता हैं, तो चलिए अब आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं और बताते हैं कि यह क्या काम करते हैं?

घरों में क्यों यूज होती है MCB?
सबसे पहले आपको MCB के बारे में बताते हैं. इसका प्रयोग हम घरों में करते हैं. इसका काम घर की wiring को सेफ रखना होता है.जब कहीं short circuit होता है या हाई करंट फ्लो होता है, तो यह ट्रिप कर जाता है.जिसके कारण घरों के अंदर लगे electrical appliances सुरक्षित बच जाते हैं. MCB चार प्रकार के होती है.

क्या है MCCB?
इसका प्रयोग भी MCB की तरह किया जाता है, लेकिन MCCB का प्रयोग कम से कम 100 amp से करते हैं और यह मैक्सिमम 1000 amp तक जाता है, जबकि MCB की क्षमता मैक्सिमम 63 amp तक के करंट को सहने की होती है.

यह भी पढ़ें- क्या सच में फास्ट चार्जिंग बैटरी को कर देती है बर्बाद, क्या इसकी वजह से फोन में होता है ब्लास्ट, 5 प्वाइंट में जानिए सबकुछ

माना लीजिए कि आपके पास एक मशीन है, जो100 amp के करंट से चलती है. अगर उसके अंदर अगर कहीं टेक्निकल फॉल्ट हुतो है, तो वह ज्यादा बिजली की खपत करने लगती है और ऐसी स्थिति में MCCB के ऊपरओवर लोड पड़ने लगता है और वह ट्रिप कर जाता है.

ELCB और RCCB का काम
यह दोनों एक ही डिवाइस का नाम है. ELCB का प्रमुख काम करेंट लीकेज को सेंस करता है और करंट लगने से बचाता है. आप कह सकते हैं कि इसका प्रयोग करने का प्रमुख कारण ह्यूमन सेफ्टी होता है.मान लीजिए अगर फेज में 5 amp का करंट आ रहा है और न्यूट्रल वायर में उतना ही करंट सप्लाई हो रहा है और आपने अपने किसी डिवाइस को क्नेक्ट किया हुआ है, तो ऐसे में वायर एक जगह कटा जाएगा.

अब ऐसे में कोई व्यक्ति उस कटे हुए नायर को छूता है, तो 1 amp करंट उसके शरीर में चला जाएगा. ऐसी स्थिति में जितना करेंट ELCB सेंस करता है और उतना ही करेंट न्यूट्रल को भी मिलना चाहिए. लेकिन करंट लीकेज के चलते न्यूट्रल को उतना कंरट नहीं मिलता है, क्योंकि 1 amp तो व्यक्ति के शरीर में फ्लो हो जाता है. ऐसे में लीकेज को सेंस करत है और उसे ट्रिप कर देता है.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें