कूलर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
नई दिल्ली. जब हम नया कूलर खरीद कर लाते हैं, तो वह फर्रादार हवा देता है, लेकिन दिन गुजरने के साथ-साथ कूलर की हवा कम होती जाती है. बता दें कि कूलर के कम हवा देने की कई सारी वजह हो सकती हैं. ऐसे में अगर आपके घर का भी कूलर कम हवा दे रहा हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका पुराना कूलर नए जैसी हवा देने लगेगा. इसके लिए आपको बस कूलर में एक छोटी सी मशीन फिट करनी होगी, जिसके बाद आपके कूलर तूफानी हवा फेंकने लगेगा.
आमतौर पर कंडेंसर के खराब होने से कूलर की हवा कम हो जाती है. दरअसल, कंडेंसर किसी भी पंखे की हवा के लिए जिम्मेदार होता है. अगर आप फैन का कंडेंसर बदल देते हैं, तो आपका कूलर नए जैसी तेज हवा फेंकने लगेगा. बता दें कि कंडेंसर को आप खुद ही फिट कर सकते हैं. इसके लिए किसी मैकेनिक बुलाने की जरूरत नहीं है.
कितनी होती है कीमत?
फैन के कंडेंसर को आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप से खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह ऑनलाइन मार्केट स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहता है. कंडेंसर की कीमत 120 रुपये से लेकर 500 रुपये तक हो सकती है.
धूल मिट्टी न होने दें जमा
कूलर के चलने की वजह से पंखों पर धूल जमा हो जाती है. इसकी वजह से पंखें पर ज्यादा लोड पड़ता है और कंडेंसर जल्दी खराब हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने कूलर के पंखे की सफाई करते रहें.
कंडेंसर करते रहें चेक
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कूलर में पानी का इस्तेमाल होता है. ऐसे में कई बार लगातार पानी चलने से कंडेंसर खराब हो जाता है और फैन काम करना बंद कर देता है. इसलिए आपको चाहिए कि समय-समय पर फैन के कंडेंसर को चेक करते रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology
KL Rahul के साथी ने चीयरलीडर से रचाई है शादी, खूबसूरत इतनी कि नजर नहीं हटेगी, मैच में हुई थी आंखें चार
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?