वॉइस टाइपिंग करने के लिए गूगल डॉक ओपन करें, image-canva
नई दिल्ली. किसी हार्ड कॉपी या फिर किताब से देखकर टाइपिंग करना काफी मुश्किल होता है. जिन लोगों की टाइपिंग स्लो होती है वे लोग बहुत मुश्किल से इस काम को कर पाते हैं. कई बार अधिक समय लग जाने के कारण ज्यादातर लोग टाइपिंग करने बचने की कोशिश करते हैं. क्या आपके साथ भी टाइपिंग को लेकर समस्याएं आती रहती है और इसमें बहुत सारा समय लगा देते हैं. ऐसे में अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप वॉइस टाइपिंग कर घंटों का काम मिनटों में निपटा सकते हैं.
जिस तरह से स्मार्ट फोन में गूगल असिस्टेंट की मदद से कुछ भी टाइप कर पाते हैं. इसी तरह आप लैपटॉप में भी वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं. पीसी में वॉइस टाइपिंग करना बेहद आसान है. इससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: परिवार के दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रेन टिकट कैसे ट्रांसफर करें, जानिए आसान तरीका
लैपटॉप और पीसी में ऐसे करें वॉइस टाइपिंग ऑन
1-लैपटॉप या कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करने लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें.
2-इसके बाद गूगल डॉक्स सर्च कर इसमें लॉगिन करें.
3-बगैर लॉग इन किए वॉइस टाइपिंग नहीं कर सकते हैं.
4- लॉग इन करने के बाद क्रिएट बटन पर क्लिक करें.
5-यहां गूगल डॉक्स पर क्लिक कर ओके कर दें.
6-इसमें ज्यादातर लोग कीबोर्ड की मदद से टाइपिंग करते हैं.
7-वॉइस टाइपिंग के लिए ctrl+shift+s बटन एक साथ दबाएं.
8-वॉइस परमिशन देने के बाद अब आप वॉइस टाइपिंग शुरु कर सकते हैं.
ऐसे करें लैंग्वेज चेंज
वॉइस टाइपिंग करते समय आपको बहुत सारी ऐसी भी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप घंटों का काम मिनटों में निपटा सकते हैं. इसके अलावा अपने अनुसार कोई भी लैंग्वेज पसंद कर सकते हैं. इसमें हिंदी इंग्लिश और बहुत सारी इंटरनेशनल लैंग्वेज भी शामिल हैं. इसके लिए लेफ्ट साइड में लैंग्वेज बार के ऊपर क्लिक करें. यहां से अब किसी भी लैंग्वेज का चयन कर इसके ऊपर क्लिक करने के बाद ओके कर दें.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब विंडोज में आसानी से भेजें Contacts, खास है नया फीचर
वॉइस टाइपिंग करते समय इन बातों पर ध्यान जरूर दें
वॉइस टाइपिंग सुनने में काफी आसान लगता है. लेकिन इसे ध्यान से न करने पर भारी नुकसान भी हो सकता है. दरअसल, कई बार वॉइस टाइपिंद करते समय आसपास की आवाजें से कुछ भी टाइप हो जाता है. इसलिए यह जरूरी है कि जब भी आप वॉइस टाइपिंग कर रहे हो उसके बाद सभी शब्दों पर एक नजर जरूर डाल लें. इसके अलावा कुछ शब्द कैप्चर नहीं कर पाने की वजह से एक्यूरेसी में कमी देखने को मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Tech news, Tech News in hindi, Technology