यूट्यूब पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट बनाकर कमा सकते हैं लाखों रुपये
नई दिल्ली: बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपना मनपसंद काम करके सक्सेसफुल होना चाहते हैं. आज इंटरनेट के दौर में मशहूर होना ज्यादा मुश्किल नहीं है और मशहूर होने का एक जरिया सोशल मीडिया भी है. क्या हो अगर आपको मशहूर होने के साथ-साथ पैसे भी मिले. जी हां ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया वेबसाइट्स हैं जो आपको pay करते हैं.
उनमें से एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है यूट्यूब. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां लोग वीडियो पोस्ट करते हैं और अच्छे व्यूज और सब्सक्राइबर होने के बाद पैसे कमाते हैं. यूट्यूब से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है. ये पूरी तरह से आपके काम पर निर्भर करता है. तो आइए जानते है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कुछ तरीके के बारे में.
ये भी पढ़ें: इन 5 ऐप्स को मोबाइल में इस्तेमाल करना हो सकता है खतरनाक, यूज करने से बचें
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप ये जानते है कि कैसे नियमित यूट्यूबर्स को इस प्लेटफॉर्म पर विशेष सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होगी. यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आपको भागीदारी देने की आवश्यकता नहीं बस एक ऐडसेंस अकाउंट बनाकर और views इकट्ठा करने से आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन एक भागीदारी होने से और भी आसान हो जाता है. यूट्यूब पार्टनर्स के पास बहुत सारे इनकम स्ट्रीम है जैसे वीडियो विज्ञापन, यूट्यूब की प्रीमियम सदस्यता, सुपर चैट इत्यादि.
अपने खुद के मर्चेंडाइज को बेचे.
अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और बिजनेस भी चलाते हैं तो आप यूट्यूब पर मार्केटिंग स्ट्रेटजी के तहत अपने मर्चेंडाइज को बेच कर पैसे कमा सकते है.
स्पॉन्सर्ड कंटेंट बनाएं.
यूट्यूबर्स के लिए पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका यह भी है. स्पॉन्सर्ड कंटेंट बनाने के लिए आपको सीधे कंपनी से बात करनी होगी. इसकी खास बात यह है कि यूट्यूब के साथ-साथ ब्रांड भी आपको इस स्पॉन्सर्ड कंटेंट के लिए पैसे देते है.
अपने प्रशंसकों से भुगतान करने के लिए
ऐसे बहुत सारे यूट्यूब है जो अपने Fans से पेमेंट या डोनेशन करने को कहते हैं. अगर आप लोकप्रिय हैं तो आप भी इस तरीके से यूट्यूब पर पैसे बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Google Allo: क्या है गूगल अलो और क्या हैं इसके फायदे? यहां है सभी डिटेल
5. मीडिया को अपने कंटेंट का लाइसेंस दे
जब कोई वीडियो वायरल होता है तो हर समाचार आउटलेट अपने दर्शकों के लिए इसे फिर से चलाने के लिए एक कॉपी चाहता है. आप उस मीडिया कंपनी को अपने कंटेंट का लाइसेंस देखकर भी पैसे कमा सकते हैं.
.
Tags: Tech news hindi, Tech News in hindi, Technology