VIDEO: अंग्रेजी के पेपर की तैयारी करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
'अंग्रेजी की बातें हिन्दी में' आज हम कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो कर बच्चे अच्छे मार्क्स पा सकते हैं
15 फरवरी से CBSE की 10वीं की परीक्षा शुरू होने जा रही है और ऐसे में सभी बच्चे तैयारी करने में जुटे होंगे. बच्चों के इंग्लिश का पेपर 23 मार्च को होगा जिसमें सभी बच्चे अच्छे नंबर पाना चाहते हैं. इसलिए 'अंग्रेजी की बातें हिन्दी में' आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो कर बच्चे अच्छे नंबर पा सकते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं बोर्ड के लेटेस्ट मार्किंग स्कीम की जिसके अनुसार कुल मूल्यांकन में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन (आईए) के लिए 20 अंक शामिल किए गए हैं. अब आपको इन अंको को पाने के लिए क्या करना होगा यह पढ़िए...
-परीक्षा नजदीक आ चुकी है तो सभी बच्चे रिवीजन कर रहे होंगे इसलिए यह जरूरी है कि रिवीजन करते वक्त इंपॉर्टेंट प्वॉइंट्स को अंडरलाइन कर लें जिससे लास्ट मूमेंट में आपको सिर्फ उन्हें ही पढ़ना हो.
VIDEO: क्या आपको मालूम है Toxic का मतलब, देखें Video और जानें इसके बारे में सबकुछ-अंग्रेजी का पेपर काफी लंबा होता है इसलिए जब भी आप इसकी तैयारी करें तो उसे लिख-लिख कर प्रैक्टिस करें.
-पेपर अटेम्पट करते समय सीरियल ऑर्डर में करें अटेम्प्ट, अगर कोई सवाल न आ रहा हो तो उस पर समय बर्बाद न करें.
-इंग्लिश की परीक्षा में जवाब लिखते समय वर्ड लिमिट का रखें ध्यान और जरूरी प्वॉइंट्स को हाइलाइट करेंVIDEO में देखें अंग्रेजी के कौन से शब्द को मिला 2018 के वर्ड ऑफ द ईयर का खिताब
- सवाल का उत्तर देते समय सही टेन्स का इस्तेमाल करें. इंग्लिश की परीक्षा में इन बातों का खास ध्यान रखा जाता है.
-अगर अच्छे नंबर पाने हैं तो पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स और सैंपल पेपर्स को भी सॉल्व करें जिससे आपको पता चल जाए कि कौन से सवाल आ सकते हैं और उसकी तैयारी कैसे की जाए.
सबसे पहले बात करते हैं बोर्ड के लेटेस्ट मार्किंग स्कीम की जिसके अनुसार कुल मूल्यांकन में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन (आईए) के लिए 20 अंक शामिल किए गए हैं. अब आपको इन अंको को पाने के लिए क्या करना होगा यह पढ़िए...
-परीक्षा नजदीक आ चुकी है तो सभी बच्चे रिवीजन कर रहे होंगे इसलिए यह जरूरी है कि रिवीजन करते वक्त इंपॉर्टेंट प्वॉइंट्स को अंडरलाइन कर लें जिससे लास्ट मूमेंट में आपको सिर्फ उन्हें ही पढ़ना हो.
VIDEO: क्या आपको मालूम है Toxic का मतलब, देखें Video और जानें इसके बारे में सबकुछ-अंग्रेजी का पेपर काफी लंबा होता है इसलिए जब भी आप इसकी तैयारी करें तो उसे लिख-लिख कर प्रैक्टिस करें.
-पेपर अटेम्पट करते समय सीरियल ऑर्डर में करें अटेम्प्ट, अगर कोई सवाल न आ रहा हो तो उस पर समय बर्बाद न करें.
-इंग्लिश की परीक्षा में जवाब लिखते समय वर्ड लिमिट का रखें ध्यान और जरूरी प्वॉइंट्स को हाइलाइट करें
Loading...
- सवाल का उत्तर देते समय सही टेन्स का इस्तेमाल करें. इंग्लिश की परीक्षा में इन बातों का खास ध्यान रखा जाता है.
-अगर अच्छे नंबर पाने हैं तो पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स और सैंपल पेपर्स को भी सॉल्व करें जिससे आपको पता चल जाए कि कौन से सवाल आ सकते हैं और उसकी तैयारी कैसे की जाए.
Loading...