होम /न्यूज /तकनीक /ग्राहकों की मौज! सस्ते एंड्रॉयड के दाम में मिल रहा है महंगा वाला iPhone, कहीं स्टॉक खत्म न हो जाए

ग्राहकों की मौज! सस्ते एंड्रॉयड के दाम में मिल रहा है महंगा वाला iPhone, कहीं स्टॉक खत्म न हो जाए

iPhone 11 पर बंपर छूट मिल रही है.

iPhone 11 पर बंपर छूट मिल रही है.

iPhone Offer: फ्लिपकार्ट सेल में iPhone ऑफर को देख ग्राहकों यकीनन इसे खरीदना चाहेंगे, और अगर आपकी प्लानिंग भी नया आईफोन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऐपल के पॉपुलर आईफोन 11 को फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीदा जा सकता है.
एक्सचेंज बोनस के तहत आईफोन पर 21,400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Apple iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले है.

iPhone Offer: आईफोन किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन महंगी कीमत के चलते हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. बजट को देखते हुए लोग एंड्रॉयड फोन की तरफ शिफ्ट होते हैं. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि सस्ते एंड्रॉयड के दाम में आप महंगा वाला आईफोन खरीद सकते हैं तो? Flipkart पर आईफोन 11 को खास ऑफर पर खरीदा जा सकता है.  ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर ऐसा बंपर डिस्काउंट मिल रहा है कि ग्राहक 20,000 रुपये से कम कीमत में आईफोन 11 घर ला सकते हैं.

सबसे पहले बता दें कि आईफोन 11 की असल कीमत 43,900 रुपये है, लेकिन 11% के डिस्काउंट के बाद इसे 38,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. फोन पर और भी ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन और सस्ता हो जाता है.

ये भी पढ़ें-UP में Geyser ने ले ली नई नवेली दुल्हन की जान, आप कभी न करें ऐसी गलती, होता है बड़ा खतरा

ग्राहकों को इसपर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. एक्सचेंज बोनस के तहत आईफोन पर 21,400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर 38,999 रुपये के साथ ये 21,400 रुपये का डिस्काउंट लगाते हैं तो इसकी कीमत 17,599 रुपये हो जाती है. इस तरह आप भी मिड-रेंज कीमत में आईफोन को घर ला सकते हैं.

ज़रूरी बात:- एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें- फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें

दमदार हैं iPhone 11 के स्पेसिफिकेशंस
Apple iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले है, और यह A13 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है. ये मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती आईफोन में से एक है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर डुअल 12 मेगापिक्सल का सेंसर और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलता है.

Tags: Apple, Discount Sale, Flipkart, Iphone, Mobile Phone

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें