Facebook dating app
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक (Facebook), इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाॅट्सऐप (WhatsApp) और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) की सर्विसेस एक बार फिर डाउन हो गईं. दुनियाभर के यूजर्स ने इसकी शिकायत अन्य सोशल नेटवर्किंग माध्यम से की है. कई यूजर्स ने शिकायत में बताया कि गुरुवार को Facebook, WhatsApp और Instagram कुछ समय के लिए आउटेज हो गए थे. इस बीच वे इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, अब सर्विसेस बहाल कर दी गई हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट की मानें तो Facebook, WhatsApp और Instagram हजारों लोगों के लिए कुछ टाइम तक उपलब्ध नहीं रहा. दुनियाभर के कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है.
बार-बार क्यों डाउन हो रहा फेसबुक-WhatsApp?
फेसबुक ने इस पर बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि एक घंटे के लिए सेवा ठप रही लेकिन अब पूरी तरह बहाल कर दी गई है. अब यूजर्स बिना रुकावट के इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. फेसबुक का कहना है कि कंपनी इन ऐप्स में कुछ कॉन्फिगरेशन चेंज कर रही है इसकी वजह से ये सर्विसेस थोड़ी देर के लिए कई लोगों के लिए उपलब्ध नहीं था. हालांकि, अब इशू को खोज कर रिसॉल्व कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- LPG सब्सिडी का पैसा आपको मिल रहा या नहीं? फटाफट करें ये काम, खाते में आने लगेंगे पैसे…
यूजर्स को दिख रहा था एरर..
बता दें कि गुरुवार को कुछ घंटों तक दुनियाभर के कई यूजर्स को फेसबुक पर एरर मैसेज दिख रहा था. इस मैसेज में लिखा था- We re sorry, but something went wrong. Please try again. वहीं, वाॅट्सऐप यूजर्स कोई भी मैसेज सेंड या रिसीव नहीं कर पा रहे थे.
ये भी पढ़ें- #TheBigBull: जानिए 12वीं पास हर्षद मेहता ने कैसे स्टॉक मार्केट को लगाया था 4000 करोड़ का चूना, ऐसे हुई थी मौत
पिछले माह 45 मिनट के लिए डाउन हुई थी सर्विस
बता दें कि 19 मार्च को WhatsApp, Facebook और Instagram काफी समय के लिए डाउन हो गया है. यूजर्स को करीबन 45 मिनट से 1 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा. रात के करीब 10.45 बजे से कई यूजर्स ने परेशानी की शिकायत की. अगले दिन फेसबुक ने अधिकारिक बयान जारी कर इसे टेक्निकल इशू बताया था.
.
Tags: Facebook, Facebook Data Leak, Instagram, Social media, Whatsapp
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन
अर्जुन तेंदुलकर कहीं फेल ना हो.. डर गए थे पिता सचिन तेंदुलकर, IPL के दौरान लिया कड़ा फैसला
क्या फ्रिज को लगातार 24 घंटे चलाना चाहिए? क्या बीच में 1-2 घंटे के लिए कर सकते हैं बंद? जान लीजिए ये जरूरी बात