होम /न्यूज /तकनीक /OMG, Facebook पर जो लोग दोस्त नहींं हैं वह भी देख सकते हैं आपकी प्रोफाइल, आज ही लगा लें ताला

OMG, Facebook पर जो लोग दोस्त नहींं हैं वह भी देख सकते हैं आपकी प्रोफाइल, आज ही लगा लें ताला

फेसबुक अकउंट पर लॉक लगाना ज़रूरी है.

फेसबुक अकउंट पर लॉक लगाना ज़रूरी है.

फेसबुक यूज़र्स को प्रोफाइल पर लॉक लगाने का ऑप्शन मिलता है, जिससे कि अनजान लोगों से अकाउंट को सिक्योर किया जा सके. अभी भ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Profile Lock करने से प्रोफाइल फोटो को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा देखा नहीं जा सकता है.
Lock करने से दोस्तों के अलावा कोई और टाइमलाइन पर लेटेस्ट या सबसे पुराने अपडेट नहीं देख पाएगा.
फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर पोस्ट को भी लॉक करने में सक्षम बनाता है.

Facebook Profile Lock: फेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं, लेकिन अगर इसमें सही सेटिंग सेट न की गई हो तो प्राइवेसी का बहुत खतरा रहता है. फेसबुक पर जो लोग आपके फ्रंड लिस्ट में हैं, वह आपके पोस्ट, प्रोफाइल फोटो को देखते हैं, लेकिन अगर आपने प्रोफाइल फोटो के लिए Everyone सेलेक्ट किया होगा तो हर कोई आपकी फोट को देख सकते हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपनी प्रोफाइल पर लॉक लगा लें. जिससे कि वह लोग आपकी फोटो को देख नहीं सकेंगे जो आपकी फ्रंड लिस्ट में मौजूद नहीं होंगे.

फेसबुक प्रोफाइल लॉक हर यूज़र के लिए एक अहम फीचर है जो आपको ये कंट्रोल करने में मदद करती है कि आपका प्रोफाइल डेटा कौन देखता है और यह किसके लिए रिस्ट्रिक्टेड रहता है. अपनी प्रोफाइल के लिए इस सुविधा को कैसे एक्टिव करें और कैसे अनजान लोगों से इसे सेफ रखा जा सकता है. आइए जानते हैं…

फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर यूजर्स को अपनी प्रोफाइल फोटो और पोस्ट को लॉक करने में सक्षम बनाता है, जो आपके फ्रंड लिस्ट में नहीं हैं वे आपकी प्रोफाइल फोटो और पोस्ट को देख, शेयर या डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. यह थर्ड पार्टी को भी आपकी टाइमलाइन पर पोस्ट देखने से भी रोकता है.

प्रोफाइल लॉक लगाने से क्या बदलाव होते हैं?
1-आपकी प्रोफाइल फोटो को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा देखा, साझा या डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.
2- कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो तक नहीं पहुंच पाएगा.
3-कोई भी आपकी पोस्ट नहीं देख पाएगा.
4-इसका मतलब है कि वे आपकी टाइमलाइन पर सबसे लेटेस्ट या सबसे पुराने अपडेट नहीं देख पाएंगे.
5-वे आपका कोई भी प्रोफाइल फोटो या एल्बम नहीं देख सकेंगे.

क्यों ज़रूरी है Profile पर ताला लगाना?
फेसबुक के मुताबिक, दिसंबर 2020 में बांग्लादेश और वियतनाम के हैकर्स ने फेसबुक के पूरे प्राइवेसी सिस्टम को हैक कर लिया था. साथ ही उन्होंने फेसबुक यूजर्स का डेटा भी चुराया. फेसबुक लॉक प्रोफाइल फीचर ऐसे ग्रुप को फेसबुक प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने पर रोक लगाने में मदद करेगा.

Android यूज़र्स कैसे लगाएं Lock?
स्टेप 1- सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर Facebook ऐप खोलें.
स्टेप 2: होम पेज पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.
स्टेप 3: तीन बिंदुओं वाले मेनू पर टैप करें.
स्टेप 4: पेज पर ऑप्शन में से लॉक प्रोफाइल ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 5: लॉक प्रोफाइल पेज पर पेज के आखिर में ‘Lock your Profile’ ऑप्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप 6: एक बार हो जाने के बाद, स्क्रीन पर एक पॉप मैसेज से पता चल जाएगा कि आपकी प्रोफाइल लॉक हो गई है, और अब सिर्फ आपके दोस्त ही आपकी टाइमलाइन पर फोटो और पोस्ट देख सकते हैं.
स्टेप 7: प्रोसेस को पूरा करने के लिए ok पर टैप करें.

iPhone के लिए अलग है प्रोसेस
स्टेप 1-फेसबुक पर जाएं, और फिर नीचे दाईं ओर तीन-लाइन मेनू में अपने नाम पर टैप करें.
स्टेप 2-तीन अंगुलियों से अपना नाम डॉट करें.
स्टेप 3-अपनी प्रोफाइल को लॉक करने के लिए, लॉक प्रोफाइल बटन का इस्तेमाल करें.
स्टेप 4-सुनिश्चित करने के लिए, Lock your Profile पर दोबारा टैप करें.

Tags: Facebook, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें