हैकर्स ने चुराई 3 करोड़ FB यूज़र्स की ये डिटेल्स, जानिए कैसे हो सकता है उनका गलत इस्तेमाल
कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हैकर्स ने 15 मिलियन यूजर के नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, फोन नंबर और मेल आईडी की चोरी की है.
News18Hindi
Updated: October 13, 2018, 11:27 AM IST

कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हैकर्स ने 15 मिलियन यूजर के नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, फोन नंबर और मेल आईडी की चोरी की है.
News18Hindi
Updated: October 13, 2018, 11:27 AM IST
डेटा चोरी को लेकर फेसबुक काफी समय से चर्चा में है. अब सोशल मीडिया दिग्गज ने जानकारी दी है कि यूज़र्स के अकाउंट में सेंध लगाकर करीब 29 मिलियन (2.9 करोड़) यूजर्स का डेटा चोरी कर लिया गया है. हालांकि कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने सेंसिटिव डेटा की चोरी नहीं की है.
कंपनी के मुताबिक, हैकर्स ने 15 मिलियन यूजर के नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, फोन नंबर और मेल आईडी की चोरी की है. इसके अलावा 14 मिलियन यूजर की जो जानकारी चोरी की गई है, उनमें उसका यूजरनेम, जेंडर, लैंग्वेज, रिलेशनशिप स्टेटस, रिलिजन, होमटाउन, करेंट सिटी, बर्थ डेट, किस डिवाइस से फेसबुक को एक्सेस किया जा रहा, यूजर की क्वालिफिकेशन, वर्क और जहां-जहां उन्होंने चेक-इन (विजिट) किया है, सभी जानकारियों की चोरी की गई है.
कैसे हो सकता है गलत इस्तेमाल?
किसी भी यूजर की इन जानकारियों का इस्तेमाल कर हैकर उसकी तरफ से मेल ड्राफ्ट कर उसके दोस्तों को रुपयों के लिए ठग सकते हैं. या फिर इनके इस्तेमाल से वे फेसबुक के कर्मचारी या कोई दोस्त बनकर संपर्क कर सकते हैं. हो सकता है कि इनके इस्तेमाल से वे कम्प्यूटर तक वायरस पहुंचाने वाला कोई फेक मेल तैयार कर लें.पिछले महीने सितंबर में करीब पांच करोड़ अकाउंट पर हुए साइबर अटैक में हैकर्स ने खातों के एक्सेस टोकन चुरा लिए, जिसकी वजह से तब कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट खुद ब खुद लॉगआउट होने लगे थे. इससे प्रभावित हुए अकाउंट्स की डिटेल मांगी गई थी. उसी के जवाब में फेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट ने हैकर्स के डेटा चोरी किए जाने की जानकारी दी है.
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, हम डेटा चोरी की जांच करने के लिए FBI के साथ काम कर रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. बता दें कि पिछले महीने 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी में सेंध लगने की बात सामने आई थी, जिसके बाद कंपनी ने फौरन अपना 'View As' हटा लिया था.
फेसुबक ने माना कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर 'View As' को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्तेमाल किया. जो भी यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं, उनसे अपने अकाउंट को एक बार फिर से री-लॉगिन करने को कहा गया था. फेसबुक के मुताबिक कंपनी ने सुरक्षा उपायों से जुड़े उपयोग को दुरुस्त कर लिया है और इस सारी घटना की जानकारी हेड ऑफ सिक्योरिटी को दी गई है.
कंपनी के मुताबिक, हैकर्स ने 15 मिलियन यूजर के नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, फोन नंबर और मेल आईडी की चोरी की है. इसके अलावा 14 मिलियन यूजर की जो जानकारी चोरी की गई है, उनमें उसका यूजरनेम, जेंडर, लैंग्वेज, रिलेशनशिप स्टेटस, रिलिजन, होमटाउन, करेंट सिटी, बर्थ डेट, किस डिवाइस से फेसबुक को एक्सेस किया जा रहा, यूजर की क्वालिफिकेशन, वर्क और जहां-जहां उन्होंने चेक-इन (विजिट) किया है, सभी जानकारियों की चोरी की गई है.
कैसे हो सकता है गलत इस्तेमाल?
किसी भी यूजर की इन जानकारियों का इस्तेमाल कर हैकर उसकी तरफ से मेल ड्राफ्ट कर उसके दोस्तों को रुपयों के लिए ठग सकते हैं. या फिर इनके इस्तेमाल से वे फेसबुक के कर्मचारी या कोई दोस्त बनकर संपर्क कर सकते हैं. हो सकता है कि इनके इस्तेमाल से वे कम्प्यूटर तक वायरस पहुंचाने वाला कोई फेक मेल तैयार कर लें.पिछले महीने सितंबर में करीब पांच करोड़ अकाउंट पर हुए साइबर अटैक में हैकर्स ने खातों के एक्सेस टोकन चुरा लिए, जिसकी वजह से तब कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट खुद ब खुद लॉगआउट होने लगे थे. इससे प्रभावित हुए अकाउंट्स की डिटेल मांगी गई थी. उसी के जवाब में फेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट ने हैकर्स के डेटा चोरी किए जाने की जानकारी दी है.
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, हम डेटा चोरी की जांच करने के लिए FBI के साथ काम कर रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. बता दें कि पिछले महीने 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी में सेंध लगने की बात सामने आई थी, जिसके बाद कंपनी ने फौरन अपना 'View As' हटा लिया था.
फेसुबक ने माना कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर 'View As' को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्तेमाल किया. जो भी यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं, उनसे अपने अकाउंट को एक बार फिर से री-लॉगिन करने को कहा गया था. फेसबुक के मुताबिक कंपनी ने सुरक्षा उपायों से जुड़े उपयोग को दुरुस्त कर लिया है और इस सारी घटना की जानकारी हेड ऑफ सिक्योरिटी को दी गई है.
Loading...
Loading...
और भी देखें
Updated: February 17, 2019 04:50 PM ISTJIO यूज़र्स के लिए खास सर्विस, ऐसे पता करें दिनभर किससे कितनी की बात