अगर आप सोशल मीडिया से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) लोगों को पैसा कमाने का मौका दे रहा है. फेसबुक ने एक ऐसा एप लॉन्च किया है जिसके जरिए वह अपने यूजर्स को पैसे देगी. पैसे के बदले लोगों को फेसबुक के साथ अपनी जानकारी शेयर करनी होगी. इस ऐप का नाम फेसबुक ने ‘स्टडी’ (Study) रखा है. फेसबुक ने कहा कि स्टडी नाम का यह ऐप इसके पिछले दोनों ऐप्स से अलग है और इसे सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि फेसबुक ने कहा है कि भविष्य में इस ऐप को एप्पल स्टोर पर लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी PM इमरान खान ने कहा- नहीं है देश को चलाने के लिए पैसे
कैसे काम करेगा ये ऐप
इस ऐप के जरिए फेसबुक यूजर्स की गतिविधियों पर नजर रखेगा. इस ऐप के जरिए फेसबुक यह पता करेगा कि यूजर कौन-कौन से दूसरे ऐप इस्तेमाल करता है और किस ऐप पर क्या करता है. साथ में फेसबुक यह भी पता करेगा कि यूजर किस ऐप पर कितना समय बिताते हैं.
हालांकि प्राइवेसी के सवाल पर फेसबुक ने कहा है कि यह ऐप किसी यूजर के अकाउंट और पासवर्ड की जानकारी नहीं लेगा. यह ऐप यूजर को समय-समय पर जानकारी देता रहेगा कि आपका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस ऐप को 18 वर्ष या उससे ज्यादा की उम्र के यूजर ही डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि फेसबुक ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस ऐप के जरिए लोगों को कंपनी कितने पैसे देगी.
ये भी पढ़ें: बिजली काटने पर कंपनी देगी आपको पैसा! सरकार ने उठाया कदम
फेसबुक का दावा है कि उसे इस प्रकार के ऐप्स की मार्केट रिसर्च में यूजर्स की पसंद का पता चला है और कंपनी सिर्फ वही डिलिवर करना चाहती है. फेसबुक ने बताया कि वह ऐप के न केवल इंस्टॉल होने से पहले बल्की इंस्टॉल होने के बाद भी यूजर्स को इस प्रोग्राम के तहत लिए जाने वाले डेटा टाइप की जानकारी देगा.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Facebook, Job business and earning, Social media
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड
जब लोगों ने कहा करिअर खत्म हो गया, तब सुभाष घई ने बनाई 'परदेस'; शाहरुख खान से कह दी थी बड़ी बात