होम /न्यूज /तकनीक /Twitter, Facebook और WhatsApp ने हटाए आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 500 पोस्ट

Twitter, Facebook और WhatsApp ने हटाए आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 500 पोस्ट

इनमें ज्यादातर मतदाताओं को भ्रमित करने वाले और भड़काऊ पोस्ट थे...

इनमें ज्यादातर मतदाताओं को भ्रमित करने वाले और भड़काऊ पोस्ट थे...

इनमें ज्यादातर मतदाताओं को भ्रमित करने वाले और भड़काऊ पोस्ट थे...

    चुनाव आयोग के अनुरोध के बाद फेसबुक, ट्विटर, गूगल और वॉट्सऐप ने 80 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे पोस्ट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया जो मतदान के 48 घंटे पहले पोस्ट किए गए थे. ये सभी पोस्ट राजनीतिक या फिर विज्ञापन थे और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे.

    डेटा के अनुसार पिछले तीन चरण चुनाव में आचार संहिता के दौरान इन चार कंपनियों द्वारा 537 राजनीतिक पोस्ट और विज्ञापन हटाए गए हैं. इसमें फेसबुक ने 468 पॉलिटिकल पोस्ट, 60 पॉलिटिकल एडवर्टीजमेंट, ट्विटर ने 8 और गूगल ने दो वीडियो हटाए. इसकी तुलना में, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा 37 पोस्ट को लेकर सवाल उठाए गए .

    अपने फोन में जरूर रखें Jio के ये पांच ऐप, क्रिकेट से लेकर खबर तक सबका मिलेगा अपडेट

    फेसबुक ने मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव के अंत तक दो पोस्ट हटाए. वहीं ट्विटर ने 34 और वॉट्सऐप ने एक पोस्ट को रिमूव किया. चुनाव आयोग या स्टेट नोडल ऑफिसर की ओर से बताए गए पोस्ट में से फेसबुक ने 10 पोस्ट हटाए जो कि मतदाताओं को भ्रमित कर रहे थे. 28 ऐसे पोस्ट को हटाया गया जो सार्वजनिक नैतिकता और शालीनता से संबंधित थे और 8 भड़काऊ थे.

    14 मई को लॉन्च होगा OnePlus 7 और 7 Pro, टिकट खरीद कर आप भी कर सकते हैं इवेंट में शिरकत

    ट्विटर ने पांच, मतदाताओं को भ्रमित करने वाले और दो भड़काऊ पोस्ट को रिमूव किया. गूगल/यूट्यूब ने एक पोस्ट को हटाया जो कि भड़काऊ या फिर मतदाताओं को प्रभावति करने वाला था. वहीं वॉट्सऐप ने दो ऐसे पोस्ट को रिमूव किया है. आपको बता दें कि पोस्ट को रिमूव किए जाने का यह आंकड़ा 10 मार्च से लेकर अब तक का है.

    WhatsApp में बदलेगा फोटो भेजने का अंदाज़, Stickers भी दिखेंगे पहले से अलग

    Tags: Election commission, Elections 2019, Facebook, Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें