Facebook यूजर्स को हुई दिक्कत, अचानक लॉग आउट होने लगे अकाउंट्स

फेसबुक
बहुत से फेसबुक (Facebook) यूजर्स को हाल ही में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
- News18Hindi
- Last Updated: January 24, 2021, 5:48 PM IST
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) के कई यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बहुत से यूजर्स को फेसबुक ऐप से लॉग आउट दिखाना शुरू कर दिया. बाद में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने बताया कि एक 'कॉन्फिगरेशन चेंज' (Configuration Change) की वजह से यह समस्या आई. इस दिक्कत को ठीक कर दिया गया.
फेसबुक ने जताया खेद
फेसबुक कंपनी के प्रवक्ता ने द वर्ज (The Verge) को एक ईमेल में कहा, ''22 जनवरी को एक 'कॉन्फिगरेशन चेंज' के कारण कुछ लोग अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट हो गए. हमने इस मुद्दे की जांच की और इसे ठीक किया. असुविधा के लिए खेद है.''
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई तीन नई Smart TV! जानिए कौन कितनी दमदार, कीमत 30 हजार से कमसमस्या की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जिसमें बहुत से लोग जो फेसबुक में साइन थे, वे लॉग आउट हो गए और उन्हें दोबारा से लॉग इन करना पड़ा. फेसबुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खबर की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें- Apple और Google ने बाइडन के इमिग्रिशन रिफॉर्म्स का किया स्वागत, भारतीय IT पेशेवरों को मिलेगी राहत
आईफोन पर फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हुई ज्यादा परेशानी
आईफोन के यूजर्स लॉग-आउट की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हुए. जिस फेसबुक यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू था, उन्हें लॉग इन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स खुद को वापस लॉग इन कर पा रहे थे, वहीं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में एसएमएस देरी से आ रहे थे.
फेसबुक ने जताया खेद
फेसबुक कंपनी के प्रवक्ता ने द वर्ज (The Verge) को एक ईमेल में कहा, ''22 जनवरी को एक 'कॉन्फिगरेशन चेंज' के कारण कुछ लोग अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट हो गए. हमने इस मुद्दे की जांच की और इसे ठीक किया. असुविधा के लिए खेद है.''
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई तीन नई Smart TV! जानिए कौन कितनी दमदार, कीमत 30 हजार से कमसमस्या की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जिसमें बहुत से लोग जो फेसबुक में साइन थे, वे लॉग आउट हो गए और उन्हें दोबारा से लॉग इन करना पड़ा. फेसबुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खबर की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें- Apple और Google ने बाइडन के इमिग्रिशन रिफॉर्म्स का किया स्वागत, भारतीय IT पेशेवरों को मिलेगी राहत
आईफोन पर फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हुई ज्यादा परेशानी
आईफोन के यूजर्स लॉग-आउट की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हुए. जिस फेसबुक यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू था, उन्हें लॉग इन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स खुद को वापस लॉग इन कर पा रहे थे, वहीं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में एसएमएस देरी से आ रहे थे.