Facebook, WhatsApp, Instagram down
नई दिल्ली. दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को शुक्रवार की रात यानी 19 मार्च को WhatsApp, Facebook और Instagram में आ रही समस्या के कारण काफी परेशान होना पड़ा. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाॅट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स को करीबन 45 मिनट से 1 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा. रात के करीब 10.45 बजे से कई यूजर्स ने परेशानी की शिकायत की. यह समस्या करीब रात 11 बजकर 40 मिनट तक रही.
जानें क्या कहा कंपनी ने?
अब फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वाॅट्सऐप, इंस्टाग्राम डाउन होने पर कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी किया है. फेसबुक ने इसे टेक्निकल इशू बताया है. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि '19 मार्च को तकनीकी गड़बड़ी के कारण यूजर्स को फेसबुक की कुछ सर्विसेज को ऐक्सेस करने में समस्या आ रही थी. हमने इस समस्या को सभी के लिए ठीक कर दिया है और इस असुविधा के लिए हमें खेद है.' तो वाॅट्सएप ने अपने ट्वीट में कहा कि 'आपके धैर्य के लिए धन्यवाद! यह 45 मिनट लंबा था लेकिन हम वापस आ गए हैं.' वहीं, इंस्टाग्राम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, 'कुछ लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स के साथ पहले से समस्या का सामना कर रहे थे, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं. इस समस्या को ठीक कर दिया गया है और हमें परेशानी का खेद है.'
ये भी पढ़ें- WhatsApp, Insta और FB डाउन होने पर यूजर्स ने बना डाले ऐसे मीम्स कि जुकरबर्ग भी हो जाएंगे लोट-पोट! आप भी देखें..
एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक डाउन रही सर्विस
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इन तीनों पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में गड़बड़ी बीती रात 10:40 मिनट से शुरू हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप यूजर्स इस इशू के कारण एक घंटे से ज्यादा वक्त तक मेसेज सेंड और रिसीव नहीं कर पाए. वहीं, वॉट्सऐप ने कहा कि उसकी सर्विसेज केवल 49 मिनट के लिए ही डाउन हुई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Facebook, Instagram, Whatsapp