FAU-G गेम ने लॉन्च से पहले मचाई धूम
नई दिल्ली. देसी मोबाइल गेम FAU-G को शानदार रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. मेड इन इंडिया मल्टी-प्लेयर गेम FAU-G ने महज 24 घंटे में गूगल प्ले-स्टोर पर 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है. FAU-G गेम को डेवलप करने वाली कंपनी nCore गेम्स ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि Google Play Store पर गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने के मात्र तीन दिन में ही इसने यह आंकड़ा पार किया है. FAU-G की टक्कर आने वाले PUBG Mobile India से होगी. 30 नवंबर को प्ले-स्टोर पर आए इस गेम को कंपनी ने 30 नवंबर को ही गूगल प्ले-स्टोर पर लाइव किया था और उसके बाद से प्री-रजिस्ट्रेशन चल रहा है, हालांकि कंपनी ने अभी तक FAU-G की लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
एनकोर ने ट्वीट करके कहा है कि गूगल प्ले-स्टोर पर महज 24 घंटे में होने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा प्री-रजिस्ट्रेशन है. बता दें कि FAU-G गेम इसी साल अक्तूबर में लॉन्च होने वाला था लेकिन इसे नवंबर के अंत में प्ले-स्टोर पर लाइव किया गया.
Thank you for a fantastic response! Highest number of pre-registrations in India in less than 24 hours!
1+ million and counting... #FAUG #BeFearless
Pre-register now at: https://t.co/4TXd1F7g7J@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg pic.twitter.com/jXXStGFlWR
— nCORE Games (@nCore_games) December 2, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PUBG MOBILE, Tech news hindi