होम /न्यूज /तकनीक /FIFA World Cup 2022 : JioCinema पर 11 करोड़ लोगों ने देखा फुटबॉल मैच

FIFA World Cup 2022 : JioCinema पर 11 करोड़ लोगों ने देखा फुटबॉल मैच

अर्जेंटिना की टीम ने जीत हासिल की

अर्जेंटिना की टीम ने जीत हासिल की

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में किया गया था. इस मैच में अर्जेंटिना की टीम ने जीत हासिल की. भारत दर्शकों ने भी इस म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फुटबॉल मैचों की की लाइव स्ट्रीमिंग Sports 18 और JioCinema पर की गई थी.
अर्जेंटिना और फ्रांस के बीच रविवार खेले गए फाइनल मुकाबले को 3.2 करोड़ यूजर्स ने जियोसिनेमा पर देखा.
JioCinema ऐप को iOS और एंड्रॉयड से डाउनलोड किया जा सकता है.

नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकबला अर्जेंटिना और फ्रांस के बीच रविवार को खेला गया. रविवार को हुए इस हाई वोल्टेज मैच में अर्जेंटिना ने बाजी मारी. मैच का फैसला पेनाल्टी शूट के जरिए हुआ. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sports 18 और JioCinema पर की गई थी. कमाल की बात ये है कि भारत ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया फिर भी भारतीय दर्शकों ने इसे खूब देखा. इस बार डिजिटल की हिस्सेदारी भी खूब रही, 110 मिलियन (11 करोड़) से भी ज्यादा यूजर्स ने टूर्नामेंट का मजा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लिया.

अर्जेंटिना और फ्रांस के बीच हुए इस रोमांचक मैच को JioCinema पर 3.2 करोड़ यूजर्स ने देखा. जियोसिनेमा एक फ्री ऐप है, जिसे iOS और एंड्रॉयड से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे मोबाइल के साथ ही कनेक्टेड TVs पर एक्सेस किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसके लिए जियो ग्राहक होना जरूरी नहीं है. यानी चाहे आप किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर हों, जियोसिनेमा को एक्सेस कर सकते हैं.

JioCinema ऐप को कर सकते हैं फ्री में डाउनलोड
JioCinema ऐप के होने से यूजर्स को ये भी फायदा था कि यूजर्स स्मार्टफोन में इसे डाउनलोड कर कहीं से भी मैच का मजा ले सकते थे. जियोसिनेमा में यूजर्स के लाइव एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए भी कई फीचर्स दिए गए थे. इसमें एक खास Hype मोड भी था. यूजर्स लाइव मैच में ही मल्टी कैम व्यू देख सकते थे. साथ ही मैच के अलग-अलग स्टैटिक्स भी देख सकते थे.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup: JioCinema का जलवा! पहली बार TV से ज्यादा दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा मैच, फाइनल में 3.2 करोड़ दर्शक जुड़े
सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि जिन ब्रांड्स ने JioCinema और Sports18 पर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ भागीदारी की, उन्हें पहले से इसका फायदा मिला. ई-कॉमर्स, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, फैशन, हॉस्पिटैलिटी और फिनटेक के 50 से ज्यादा ब्रांडों ने अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया.

Viacom18 स्पोर्ट्स सीईओ अनिल जय जयराज ने कहा कि हमने यूजर्स को फीफा विश्व कप कतर 2022 के वर्ल्ड-क्लास प्रेजेंटेशन का एक्सेस आसानी से देने का वादा किया था और ये टूर्नामेंट डिजिटल पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट बन गया, जहां भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.

**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Fifa World Cup 2022, JIO Service, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें