Dating Apps पर पार्टनर की तलाश करने वाले सावधान
नई दिल्ली. आपको ऐसे बहुत से कपल मिल जाएंगे जिन्हें उनका पार्टनर डेटिंग ऐप्स के जरिए मिला. हालांकि, डेटिंग ऐप्स का एक्सपीरियंस सबके लिए सही हो ऐसा भी संभव नहीं है. बहुत से लोगों के साथ डेटिंग ऐप्स पर धोधाधड़ी भी हो रही है. ऐसे मे आपके साथ डेटिंग ऐप्स के माध्यम से धोखाधड़ी न हो. इसलिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आप कुछ स्टेप्स की मदद से खुद को महफूज रख सकते हैं.
फरवरी को प्यार मोहब्बत वाला महीना माना जाता है. इस महीने की अलग अलग डेट को कपल अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट करते है. वहीं, कुछ लोग प्यार की तलाश में डेटिंग ऐप पर पार्टनर सर्च करते हैं. उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन होता है. हालांकि, कुछ लोग इस चक्कर में स्कैम के शिकार भी बन जाते हैं.
इंटरनेट पर Bumble, Tinder, TrulyMadly, OkCupid और Grindr जैसे बहुत से डेटिंग ऐप्स हैं, जहां पर लड़के, लड़कियों को अपने पार्टनर की तलाश रहती है. कुछ लोग तो वास्तव मे पार्टनर की तलाश में ही इन प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत से लड़के लड़किया ऐसे होते है , जो प्यार के नाम पर गलत जेंडर बताकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल मे फंसाने का काम कर करते हैं.
यह भी पढ़ें- Dating Apps: भारत में 3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स, ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे इससे जुड़ा कानून
आपके साथ हो सकती है धोखाधड़ी
अगर आप डेटिंग का इस्तेमाल करते है तो बिना किसी जानकारी के हर व्यक्ति से दोस्ती करने से बचें. अगर डेटिंग ऐप पर आपकी दोस्ती किसी अनजान शख्स से हो जाती है, तो जल्दबाजी में आकर उसके साथ अपनी निजी जानकारी शेयर न करें.
पैसा मांगने वालों से अलर्ट
अगर डेटिंग ऐप पर कोई शख्स आपसे आर्थिक मदद के नाम पर पैसा की डिमांड करता है तो अलर्ट हो जाएं, वह आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है. डेटिंग ऐप पर इस तरह के कई मामले सामने आए हैं.
दोस्तों को जरूर दें जानकारी
अगर आपको डेटिंग ऐप्स पर कोई पार्टनर मिल गया है या मिल गई है, तो इसकी जानकारी अपने नजदीकी दोस्तों को जरूर शेयर करें. ताकि जरूरत पड़ने पर वे आपकी मदद कर सकें.
साइबर सेल से करें शिकायत
अगर कोई अनजान शख्स आपको ब्लैकमेल या टॉर्चर कर रहा है तो इसकी सूचना साइबर सेल में जरूर दें. इसके अलावा चैट का रिकॉर्ड या बैकअप भी जरूर रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: App, Apps, Mobile apps, Tech news, Tech News in hindi
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़
साउथ की रीमेक में हमेशा नहीं बजा अजय देवगन का 'डंका', Unlucky रहीं तमिल फिल्में! अब 'भोला' पर 'सिंघम' का भरोसा
'हिटमैन' शर्मा के ये फोटोज देख आप भी कहेंगे एक्टर क्यों नहीं बने भाई, साले साहब की शादी में ग्रीन कुर्ता में ढाया कहर